August Bank Holidays: छुट्टियों से भरा है अगस्त का अगस्त महीना, कुल 14 दिन बंद रहेंगे बैक, देखे पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1800088

August Bank Holidays: छुट्टियों से भरा है अगस्त का अगस्त महीना, कुल 14 दिन बंद रहेंगे बैक, देखे पूरी लिस्ट

Bank Holidays List in August: अगस्त में साप्ताहिक अवकाश को मिलाकर कुल 14 दिन बैंकों में अवकाश रहने वाला है. अगर आपका भी बैंक की ब्रांच से जुड़ा कोई काम है तो फटाफट छुट्टियों की पूरी लिस्ट देख लें.

 

August Bank Holidays: छुट्टियों से भरा है अगस्त का अगस्त महीना, कुल 14 दिन बंद रहेंगे बैक, देखे पूरी लिस्ट

Bank Holidays List in August: अगस्त का महीना शुरू होने में तीन दिन बाकी रह गए हैं. जिसमें रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस समेत कई त्योहार हैं. जिनको लेकर अलग-अलग राज्यों के बैंकों में छुट्टी रहेगी. अगस्त में साप्ताहिक अवकाश को मिलाकर कुल 14 दिन बैंकों में अवकाश रहने वाला है. अगर आपका भी बैंक की ब्रांच से जुड़ा कोई काम है तो फटाफट छुट्टियों की पूरी लिस्ट देख लें.

कुल 14 दिन बंद रहेंगे बैंक
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक अलग-अलग राज्यों में कुल 14 दिन बैंक नहीं खुलेंगे. इसमें
तेन्दोंड लो रम फात, स्वतंत्रता दिवस, पारसी नव वर्ष, श्रीमंत शंकरदेव की तिथि, पहला ओणम, थिरुवोणम, रक्षाबंधन
श्री नारायण गुरु जयंती का त्योहार शामिल है. नीचे देखिए आरबीआई के कैलेडर के अनुसार जुलाई में कब और कहां बैंक बंद रहेंगे.लोग छुट्टी के दौरान भी अपना बैंक से जुड़ा काम घर बैठे निपटा सकते हैं. बैक हॉलिडे के दौरान भी इंटरनेट बैंकिंग सेवा चालू रहेगी.

अगस्त में कब-कब बंद रहेंगे बैंक
6 अगस्त (रविवार) - साप्ताहिक अवकाश के चलते देशभर के बैंक बंद रहेंगे.
8 अगस्त (मंगलवार)- तेंदोंग लो रम फात- सिक्किम में बैंक बंद हैं.
15 अगस्त (मंगलवार)-स्वतंत्रता दिवस
16 अगस्त (बुधवार)- पारसी नव वर्ष (शहंशाही)- महाराष्ट्र में बैंक बंद हैं.
18 अगस्त (शुक्रवार)- श्रीमंत शंकरदेव की तिथि- असम में बैंक बंद हैं
20 अगस्त (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश के चलते देशभर के बैंक बंद रहेंगे.
26 अगस्त (शनिवार) - चौथा शनिवार, साप्ताहिक अवकाश के चलते देशभर के बैंक बंद रहेंगे.
27 अगस्त (रविवार) - साप्ताहिक अवकाश के चलते देशभर के बैंक बंद रहेंगे.
28 अगस्त (सोमवार)- पहला ओणम- केरल में बैंक बंद हैं
29 अगस्त (मंगलवार)- तिरुवोनम- केरल में बैंक बंद हैं.
30 अगस्त- (बुधवार)- रक्षा बंधन- राजस्थान, हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद हैं.
31 अगस्त- (गुरुवार)- रक्षा बंधन/श्री नारायण गुरु जयंती/पंग-लबसोल- उत्तराखंड, असम, केरल, उत्तर प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.

August 1 rule changing: 1 अगस्त से पहले निपटा लें ये जरूरी काम वरना लगेगा तगड़ा जुर्माना, बदलने वाले हैं ये नियम!

 

Trending news