'मुस्लिम वोटरों को बूथ से भगाया और मारा'... कुंदरकी से मीरापुर तक मचा बवाल, यूपी उपचुनाव में सपा के गंभीर आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2522048

'मुस्लिम वोटरों को बूथ से भगाया और मारा'... कुंदरकी से मीरापुर तक मचा बवाल, यूपी उपचुनाव में सपा के गंभीर आरोप

UP Byelection 2024:  कुंदरकी और मीरापुर सीट पर वोट डालने से रोकने का सपा ने आरोप लगाया है. वहीं कटेहरी सीट पर सपा ने बूथ नंबर 120 और 121 को कब्जाने का आरोप लगाया है. अखिलेश ने चुनाव आयोग से निष्पक्ष चुनाव कराने की अपील की है.

UP Byelection 2024

UP Byelection 2024: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में मुस्लिम बहुल सीटों पर मतदान के शुरुआती घंटों में ही घमासान देखने को मिला. कुंदरकी के कुछ बूथों पर मुस्लिम वोटरों खासकर महिलाओं को भगाने और मारपीट करने का आरोप कुछ मतदाताओं ने लगाया तो मीरापुर में भी ऐसे आरोपों से सनसनी मच गई. अंबेडकरनगर जिले की कटेहरी सीट पर भी बीजेपी पर झंडा लगाकर बूथ कब्जा करने का आरोप लगाते हुए वीडियो  वायरल किया गया. इसको लेकर हंगामा मचा रहा.

कटेहरी सीट पर सपा ने बूथ नंबर 120 और 121 को कब्जाने का आरोप लगाया है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट से निष्पक्ष चुनाव कराने की अपील की है. कहा, जो भी पुलिस अधिकारी वोटर कार्ड और आधार आईडी चेक कर रहे हैं, उन्हें वीडियो के आधार पर तुरंत निलंबित किया जाए. पुलिस को आधार आईडी कार्ड या पहचान पत्र जाँचने का कोई अधिकार नहीं है.

ककरौली में वोटर्स का हंगामा
मीरापुर में ककरौली एक सीट पर हंगामा होने का आरोप लगाया है. ककरौली के किसान इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर वोटर्स ने हंगामा किया. वोटर्स ने पुलिस पर वोट ना डालने देने का आरोप लगाया है. मतदाताओं का बूथ नंबर 178 और 179 वोट ना डालने देने का आरोप है.

अखिलेश बोले एक्शन लिया जाए

सपा ने किया ट्वीट
मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा के किथोड़ा में बूथ संख्या 178, 179 पर पुलिस द्वारा मतदाताओं को वोट डालने से रोका जा रहा है. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो.

कुंदरकी विधानसभा के क्षेत्र के भिकनपुर का बताया जा रहा वायरल वीडियो सामने आया है. जिसमें सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान और उनके समर्थक पुलिस से हॉट टॉक करते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो मे सपा प्रत्याशी और उनके समर्थक पुलिस द्वारा चेकिंग करके अंदर जाने को लेकर बहस हो रही है.

यह भी पढ़ें - Khair By-election 2024 Live: अलीगढ़ खैर सीट में सुस्त है वोटिंग, 4 लाख मतदाता करेंगे 5 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला

यह भी पढ़ें - Katehari By-election 2024 Live: कटेहरी सीट पर वोटिंग शुरू, 425 बूथों पर हो रहा मतदान

यह भी पढ़ें - Sisamau By-election 2024 Live: कानपुर की सीसामऊ सीट पर वोटिंग शुरू, मतदाताओं में जोश

यह भी पढ़ें - Kundarki By-election 2024 Live: कुंदरकी विधानसभा सीट पर मतदान शुरू,3.84 लाख मतदाता लिखेंगे 12 प्रत्याशियों का भाग्य

यह भी पढ़ें - Ghaziabad By-election 2024 Live: यूपी उपचुनाव की गाजियाबाद सीट पर वोटिंग शुरू, 507 EVM में कैद होगी 14 उम्मीदवारों की किस्मत

यह भी पढ़ें - Phulpur By-election 2024 Live: फूलपुर विधानसभा सीट पर आज उपचुनाव के लिए मतदान, प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला

यह भी पढ़ें - Majhwan By-election 2024 Live: मीरजापुर की मझवां विधानसभा सीट पर वोटिंग शुरू, ताल ठोक रहे प्रत्याशियों की परीक्षा

यह भी पढ़ें -  Meerapur By-election 2024 Live: मुजफ्फरनगर के मीरापुर सीट पर वोटिंग, दांव पर प्रत्याशियों की साख

Trending news