लखनऊ में खूंखार बाघ ने किया एक और शिकार, कैमरे-पिंजरा और भारी फोर्स भी न दबोच पाई
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2595910

लखनऊ में खूंखार बाघ ने किया एक और शिकार, कैमरे-पिंजरा और भारी फोर्स भी न दबोच पाई

Lucknow Latest News: यूपी के लखनऊ में बाघ का आतंक जारी है. शुक्रवार को बाघ ने एक नीलगाय का शिकार किया, जो उसका सातवां शिकार था. अब तक वन विभाग की टीम बाघ को पकड़ने में नाकाम रही है. 

 

Lucknow News

Lucknow Hindi News: लखनऊ के इलाके में बाघ का दहशत बरकरार है. शुक्रवार को बाघ ने एक नीलगाय का शिकार किया, जो कि उसका सातवां शिकार था. शिकार के बाद बाघ नीलगाय को करीब 200 मीटर जंगल में ले गया और उसका लगभग 40 प्रतिशत हिस्सा खा गया. 

डीएफओ डॉ. सितांशु पांडेय ने बताया कि बाघ के शिकार में अब तक तीन शिकार पूरे तौर पर खाए जा चुके हैं. बाघ ने जोन-2 में शिकार किया है, और उसे पकड़ने के लिए रहमान खेड़ा फार्म को तीन जोन में बांटा गया है.
हथिनियों डायना और सुलोचना ने पेट्रोलिंग की है और बाघ के पगचिह्न CISH परिसर में भी मिले हैं. यहां बाघ को पकड़ने के लिए विशेष निगरानी की जा रही है, ताकि उसे ट्रेंकुलाइज किया जा सके.  

अपर मुख्य वन संरक्षक रेणु सिंह के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसमें 9 टीमें काम कर रही हैं, जिनमें वन विभाग की 5 टीमों के अलावा 32 ट्रैप कैमरे और 4 पिंजरे भी लगाए गए हैं. 

इसे भी पढे़ं:  Lucknow News: कुछ सेकेंड देर होती तो 5 लोग जिंदा जल जाते, UP विधानसभा के सामने पति-पत्नी ने बच्चों समेत छिड़क लिया था पेट्रोल

एमिटी यूनिवर्सिटी की बीए LLB छात्रा ने हॉस्टल में दे दी जान, मथुरा की अक्षिता उपाध्याय ने क्यों उठाया ये खौफनाक कदम

उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Lucknow News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!

 

 

 

Trending news