यूपी उपचुनाव प्रचार का आज थमेगा शोर, अखिलेश-ओवैसी से लेकर केशव मौर्य झोकेंगे ताकत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2519093

यूपी उपचुनाव प्रचार का आज थमेगा शोर, अखिलेश-ओवैसी से लेकर केशव मौर्य झोकेंगे ताकत

UP Byelection 2024: 9 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए प्रचार का शोर आज थम जाएगा. सोमवार को बीजेपी, सपा, बसपा से लेकर आजाद समाज पार्टी और एआईएमआईएम नेता प्रचार के अंतिम दिन ताकत झोंकेंगे.

UP Byelection 2024

UP Byelection 2024: यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए प्रचार का शोर आज थम जाएगा. सोमवार को बीजेपी, सपा, बसपा से लेकर आजाद समाज पार्टी और एआईएमआईएम नेता प्रचार के अंतिम दिन ताकत झोंकेंगे. 20 नवंबर को सुबह 7 से वोटिंग शुरू होगी जबकि नतीजों का ऐलान 6 बजे तक होगा. नतीजों की घोषणा 23 नवंबर शनिवार को की जाएगी.

मीरापुर चुनाव में आज 4 राष्ट्रीय अध्यक्षों का चुनाव प्रचार
मीरापुर सीट पर चुनाव प्रचार के आखिरी दिन चार दलों के राष्ट्रीय अध्यक्ष जोर लगाते दिखेंगे. अखिलेश यादव का आज 18 गांवों से रोड शो निकलेगा. जयंत चौधरी भी 9-10 गांवों में रोड शो करेंगे. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की ककरौली में विशाल जनसभा होगी. चंद्रशेखर आजाद 2 जनसभा और रोड शो के जरिए माहौल बनाएंगे.त्रिकोणीय मुकाबले के मीरापुर सीट पर उपचुनाव के आसार हैं. आज के चारों कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट है.

फूलपुर में गरजेंगे केशव मौर्य-धर्मेंद्र यादव
फूलपुर विधानसभा में बीजेपी और सपा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन ताकत झोंकेंगे. बीजेपी के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य चुनावी जनसभा करेंगे. मंत्री राकेश सचान और मंत्री गिरीश चंद्र यादव भी बीजेपी के लिए नुक्कड़ सभाएं करेंगे. सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल, सांसद धर्मेंद्र यादव, इंद्रजीत सरोज नुक्कड़ सभा करेंगे.  बीजेपी ने फूलपुर से दीपक पटेल और सपा ने मुज्तबा सिद्दीकी को प्रत्याशी बनाया है. मुख्य रूप से बीजेपी और सपा के बीच ही फूलपुर में मुकाबला है. बीएसपी प्रत्याशी जितेंद्र सिंह और निर्दलीय सुरेश चंद्र यादव भी चुनावी मैदान में हैं.

किन सीटों पर उपचुनाव?
प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों कटेहरी (अंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर नगर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) पर उपचुनाव होना है. 23 नवम्बर को नतीजों का ऐलान होगा. इनमें सीसामऊ, कटेहरी, करहल, मिल्कीपुर और कुंदरकी पर सपा का कब्जा था, जबकि भाजपा ने फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां और खैर में जीत दर्ज की थी. मीरापुर सीट रालोद के खाते में गई थी.

उपचुनाव से पहले अखिलेश यादव ने बीजेपी को बताया 'अंग्रेजों का विचारवंशी'

सीएम योगी ने मुस्लिम लीग से की समाजवादी पार्टी की तुलना

 

 

 

Trending news