UP BY Election 2024 Exit Polls: उपचुनाव में कौन मारेगा बाजी, ZEENIA का एग्जिट पोल देगा सबसे सटीक नतीजे
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2522695

UP BY Election 2024 Exit Polls: उपचुनाव में कौन मारेगा बाजी, ZEENIA का एग्जिट पोल देगा सबसे सटीक नतीजे

UP BY Election 2024 Exit Polls: ज़ी न्यूज की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंकर Zeenia बीते लोकसभा चुनाव में सबसे सटीक भविष्यवाणी करने के बाद एक बार फिर आपके लिए ला रही है यूपी उपचुनाव समेत महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव पर सबसे विश्वसनीय एग्जिट पोल जो शाम 6 बजे शुरू होगा सिर्फ ज़ी न्यूज पर.  

UP BY Election 2024 Exit Polls: उपचुनाव में कौन मारेगा बाजी, ZEENIA का एग्जिट पोल देगा सबसे सटीक नतीजे

UP BY Election 2024 Exit Polls: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों का सबसे सटीक और विश्वसनीय एग्जिट पोल दिखाने के बाद Zee News की AI (Artificial Intelligence) Anchor अब यूपी उपचुनाव समेत झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल लेकर आ रही है. यह एग्जिट पोल आज शाम यानी 6 बजे सिर्फ ज़ी न्यूज पर देखा जा सकेगा. 

यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव
उत्तर प्रदेश में आज 9 विधानसभी सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. यूपी में  फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां, खैर, मीरापुर, सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग हो रही है. इन सीटों पर सीधा मुकाबला सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच दिखाई दे रहा है. 9 विधानसभा सीटों पर हो रहे इस उपचुनाव को विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है. 

लोकसभा चुनाव 2024 पर कैसा था Zeenia का एग्जिट पोल 
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों को लेकर Zee News AI Anchor Zeenia के एग्जिट पोल का जो आंकड़ा दिया था उसमें एनडीए गठबंधन को 305 सीटें दी थीं, इंडिया गठबंधन को 180 सीटें और अन्य को 58 सीटें दी थी. और जब नतीजे आए तो एनडीए गठबंधन को 293 सीटें मिली जो अन्य किसी भी एग्जिट पोल के मुकाबले ज्यादा सही और वास्तविक आंकड़ों के आसपास थीं.  जबकि इंडिया ब्लॉक को 234 सीटें मिली. Zee News AI Anchor Zeenia का एग्जिट पोल इस प्रकार किसी भी दूसरे एग्जिट पोल्स से ज्यादा सही और विश्वनीय साबित हुआ. 

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के अवसर पर ज़ी न्यूज ने पहली बार अपनी Artificial Intelligence का इस्तेमाल कर एग्जिट पोल जारी किया था. और जो एग्जिट पोल Zee News AI Anchor Zeenia ने दिया, उसने बड़े-बड़े दिग्गजों के अनुमान और आंकलन को फेल कर दिया. 

कैसे तैयार किया गया था AI Exit Poll
ज़ी न्यूज का लोकसभा चुनाव 2024 का एआई एग्ज़िट पोल लोगों की राय के आधार पर तैयार किया गया था. इसके लिए Zee News AI Anchor Zeenia ने सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया था. फेसबुक पर 32 लाख से ज्यादा पोस्ट को analyze किया गया था. 1000 से ज्यादा उम्मीदवारों की प्रोफाइल को ट्रैक किये गए. 10 करोड़ लोगों की राय को प्रोसेस किया गया.. बता दें कि जो तकनीक Zeenia ने यूज की , वह 5 देशों में पहले ही इस्तेमाल की जा चुकी है. अमेरिका, मेक्सिको, ब्राजील, अर्जेंटीना और साइप्रस के चुनाव में भी इस तकनीक का उपयोग किया जा चुका है. 

लोकसभा चनाव 2024 में AI Anchor Zeenia के माध्यम से सबसे सटीक और विश्वसनीय एग्जिट पोल दिखाने के बाद अब ज़ी न्यूज वही प्रयोग एक बार फिर करने जा रहा है. जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं  हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

ये भी पढ़ें : UP Bypolls 2024: एक्शन में चुनाव आयोग, अखिलेश यादव की शिकायत के बाद 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड

Trending news