Farrukhabad News: एटीएम से निकले दुगने पैसे, उमड़ी भीड़, एक घंटे में उड़ाए चार लाख रुपये
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2522754

Farrukhabad News: एटीएम से निकले दुगने पैसे, उमड़ी भीड़, एक घंटे में उड़ाए चार लाख रुपये

Farrukhabad  Hindi News: फर्रुखाबाद में एटीएम ने मंगलवार को ग्राहकों को डबल पैसे देना शुरू कर दिया. इस गड़बड़ी से कुछ ही घंटों में ग्राहकों ने चार लाख रुपये की निकासी कर ली. बैंक ने एटीएम बंद कर जांच शुरू कर दी है. 

 

Farrukhabad ATM, AI Photo

Farrukhabad News: यूपी के फर्रुखाबाद के एसबीआई एटीएम ने ग्राहकों को उनकी राशि के दोगुने पैसे देना शुरू कर दिया. जांच में पाया गया कि कुछ घंटों में 100 ग्राहकों ने इस एटीएम का उपयोग किया और चार लाख रुपये से अधिक की निकासी की जा चुकी है, 

क्या है पूरा मामला?
फर्रुखाबाद-मुरादाबाद मार्ग पर स्थित सैदपुर कस्बे के एसबीआई एटीएम में मंगलवार को बड़ी गड़बड़ी सामने आई. इस एटीएम ने ग्राहकों को उनकी राशि के दोगुने पैसे देना शुरू कर दिया. स्थानीय निवासी सुबहान ने दो हजार रुपये निकालने का प्रयास किया, लेकिन एटीएम ने उन्हें चार हजार रुपये दे दिए. इसी तरह एक अन्य ग्राहक को भी दो हजार की जगह चार हजार रुपये मिले. दोपहर में इस गड़बड़ी की जानकारी जब बैंक को दी गई, तो तत्काल बैंक कर्मी मौके पर पहुंचे और एटीएम को बंद कर दिया. 

बैंक अधिकारियों ने बताया कि यह गड़बड़ी तकनीकी कारणों से हुई है. एसबीआई के मुख्य शाखा से जुड़े इस एटीएम की जांच जारी है.  कुछ घंटों में 100 ग्राहकों ने इस एटीएम का उपयोग किया और चार लाख रुपये से अधिक की निकासी हुई. बैंक ने स्पष्ट किया कि जिन ग्राहकों ने डबल पैसे निकाले हैं, उनसे जल्द ही वसूली की जाएगी.

इसे भी पढे़: Farrukhabad News: फर्रुखाबाद में तीन हजार शस्त्र लाइसेंसधारी लापता, डीएम के आदेश से मचा हड़कंप

इसे भी पढे़: Kanpur News:मोबाइल में रात में अश्लील चैट, बाथरूम की दीवार पर खून से लिखा चाचू... कानपुर में कैसे हुआ ये कांड

Trending news