CM Yogi Rally: 'जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई' कुंदरकी में कानून-व्यवस्था पर सीएम ने सपा की दुखती रग दबाई
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2506382

CM Yogi Rally: 'जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई' कुंदरकी में कानून-व्यवस्था पर सीएम ने सपा की दुखती रग दबाई

UP Politics: 20 नवंबर को उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए माहौल पूरा गरमा चुका है. सीएम योगी शुक्रवार को पश्चिमी यूपी की तीनों सीटों पर रैली करने पहुंचे. इस दौरान सीएम योगी ने सपा और बाकी विपक्ष को घेरा. पढ़िए पूरी खबर ... 

UP Politics

CM Yogi Rally: 20 नवंबर को उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए माहौल पूरा गरमा चुका है. सीएम योगी शुक्रवार को पश्चिमी यूपी की तीनों सीटों पर रैली करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार की खूबियों और सफलताओं को गिनाने के साथ-साथ सपा और बाकी विपक्ष पर खूब जमकर निशाना साधा. आपको बता दें कि शुक्रवार को सीएम योगी गाजियाबाद, कुंदरकी और मीरापुर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा के उम्मीदवारों के लिए जनसमर्खन मांगने आए थे.

गंगा स्नान का इंतजार
कुंदरकी विधानसभा सीट पर रैली के दौरान सीएम योगी ने कहा कि दीपावली के बाद हम सबको गंगा स्नान का इंतजार है. मुरादाबाद, अमरोहा, संभल समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को गढ़मुकतेश्वर मेले की बधाई. भारत निर्वाचन आयोग ने जानभावनाओं के प्रति भाव रखते हुए 13 नवंबर को होने वाले चुनाव की तारीख 20 नवंबर की है. यह बिलकुल ईद की तरह है. क्योंकि अगर चांद 29 नवंबर को नहीं निकलता है तो 30 नवंबर की छुट्टी करते हैं. सिर्फ समाजवादी पार्टी को ही चुनाव आयोग द्वारा डेट आगे बढ़ाने से परेशानी हुई है. 

अच्छे कामों में है परेशानी
समाजवादी पार्टी की परेशानी समझी जा सकती है. क्योंकि यह हर अच्छे काम से परेशान रहते हैं. अच्छे कार्य में इनको परेशानी होती है. क्योंकि अगर समान लोग होंगे, अच्छा काम होगा तो स्वाभाविक रूप से पूरा पलवा झड़ जाएगा और समाजवादी पार्टी कभी नहीं चाहती कि समाज में शुद्धता हो. 

सपा के नेता गुंडा 
सपा पर हमला करते हुए बोले कि जिस गाड़ी में सपा का झंडा लगा होता था. वो गुंडा होता था. उस सबके बाद आज एक नारा जनता जनार्दन के मुंह से निकलता है. वो है कि जहां दिखाई दे सपाई, वहां बिटिया है घबराई. कन्नौज मे समाजवादी पार्टी का नेता बेटी से क्या कर रहा था. अगर इन गुंडों के साथ गोली से बात नहीं करेंगे तो ठीक कैसे करेंगे. आज हर गुंडा और माफिया इनका साथी बन चुका है. इनका व्यवहार सपा का चरित्र दर्शाता है.

सामाजिक शिष्टाचार से मतलब नहीं
सपा को सामाजिक व्यवहार शिष्टाचार और जीव और युवाओं से कोई मतलब नहीं है. राज्य के व्यापारियों से कोई मतलब नहीं है. उनका सिर्फ एक मतलब है की जहां जमीन खाली देखो वहां कब्ज़ा कर लो. अच्छी फसल देखो तो कटवा कर अपने घर मे ले जाओ. 2017 से पहले बेलगाड़ी पर कोई किसान अपना सामान लेकर जा रहा है और घर में लाकर भेंसा बांधता था. तो देखते ही देखते घर से भेंसा गायब हो जाता था. 

पुलिस भर्ती का रिजल्ट
इस महीने 60 हजार से अधिक पुलिस भर्ती का रिजल्ट निकलना वाला है. पहले भर्ती निकलती थी तो उसमें सिर्फ सैफई के ही नाम होते थे. लेकिन अब उत्तर प्रदेश के 25 करोड़ नौजवान को मेरिट के आधार पर नौकरी मिलने वाली है. जो गड़बड़ करता है, वो जेल मे जाता है. पुलिस में 20% महिलाएं भी भर्ती कर रहे हैं. अब यदि कोई सपा वाले बहन बेटियों को छेड़ने का काम करेंगे तो पिटेंगे. 

कुंदरकी का चुनाव महत्वपूर्ण
कुंदरकी का चुनाव कई पहलुओं में महत्वपूर्ण है. मुरादाबाद का ब्रास उद्योग 2017 से पहले दम तोड़ रहा था. लेकिन अब हमने बैरियर हटाए तो आज 14 हजार करोड़ का व्यापार होता है. यहां यदि होली और दीपावली ख़ुशी से मनाई जाएंगी. तो ईद और क्रिसमस पर भी कोई दिक्कत नहीं होगी. इसलिए हर व्यापारी को सुरक्षित रखने के लिए कुंदरकी में कमल खिलाना है.

और पढ़ें - सीसामऊ में इरफान सोलंकी मुद्दा? मुस्लिम वोटरों पर भारी पड़ेगा ब्राह्मण-बनिया गठजोड़

और पढ़ें - सपा-कांग्रेस और आप, यूपी में नया गठबंधन क्या बीजेपी के लिए खतरे की घंटी?

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest UP Politics News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news