UP Budget 2024: यूपी सरकार ने बजट में किन मुद्दों पर चुप्पी साधी, अखिलेश यादव ने गिनाईं खामियां ही खामियां
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2095685

UP Budget 2024: यूपी सरकार ने बजट में किन मुद्दों पर चुप्पी साधी, अखिलेश यादव ने गिनाईं खामियां ही खामियां

UP Budget 2024:  यूपी सरकार के दूसरे कार्यकाल का तीसरा बजट सोमवार को पेश किया गया. सीएम योगी ने इसे प्रभु राम को समर्पित किया है. वहीं, अखिलेश यादव सहित विपक्ष के कई नेताओं ने बजट को लेकर निशाना साधा है. 

UP Budget 2024: यूपी सरकार ने बजट में किन मुद्दों पर चुप्पी साधी, अखिलेश यादव ने गिनाईं खामियां ही खामियां

UP Budget 2024: यूपी सरकार के दूसरे कार्यकाल का तीसरा बजट  वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सोमवार को पेश किया. इसका आकार 7 लाख 36 हजार 437 करोड़ 71 लाख रुपये है. बजट में किसानों, इंफ़्रा, इंडस्ट्री के विकास का, महिला, युवा आदि पर फोकस किया गया है. सीएम योगी ने इसे प्रभु राम को समर्पित किया है. वहीं, अखिलेश यादव सहित विपक्ष के कई नेताओं ने बजट को लेकर निशाना साधा है. 

अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, आज यूपी का बजट पेश हुए हर बार की तरह सरकार फिर कह रही है कि सबसे बड़ा बजट पेश किया गया है. ये लोग इसका प्रचार कर रहे हैं. इनको हिसाब देना चाहिए, दिल्ली लखनऊ मिलकर बड़े सपने दिखा रहे हैं. कोई पांच ट्रिलियन दिखा रहा, कोई वन ट्रिलियन. नौकरी नहीं, रोजगार नहीं, किसान आर्थिक संकट से गुजर रहा है. 

अखिलेश ने कहा, ''एमएसपी की बात को लेकर सरकार चुप है. इजरायल जो श्रमिक जा रहे हैं उनकी मजबूरी है. ये गैर बराबरी खत्म नही करते सबका साथ कहते हैं. ये बजट 10 प्रतिशत संपन्न लोगों के लिए है, 90 प्रतिशत लोगों के लिए नहीं है. करप्शन को कंट्रोल नहीं कर रहे हैं. क्राइम के आंकड़ों को सरकार छिपा रही है. जिनके साथ अन्याय-भेदभाव हो रहा है वो पीडीए हैं. जबसे बीजेपी की सरकार आयी है कोर्ट के सहारे एफआईआर लिखवानी पड़ रही है. अभी तक गन्ने का रेट बीस रुपये बढ़ाया गया है. दूसरे प्रदेश यूपी से ज्यादा गन्ना मूल्य दे रहे हैं.''

'नाम का नहीं काम का बजट हो' 
उत्तर प्रदेश बजट 2024 पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, "भाजपा की सरकार हर बार ये दावा करती है कि सबसे बड़ा बजट आ रहा है... बजट काम का आना चाहिए, बजट केवल नाम का नहीं आना चाहिए. हमें उम्मीद है कि किसान की आय दोगुनी का, बेरोजगार जवान के रोजगार और उत्तर प्रदेश की जनता की सुरक्षा का बजट आएगा."

शिवपाल यादव ने दी प्रतिक्रिया
सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा कि बजट से जनता का कोई भला होने वाला नहीं है. इससे सरकार के कुछ लोगों की कमाई होगी. भ्रष्टाचार इस सरकार में चरम पर है. ये अधिकारियों के भ्रष्टाचार को बढ़ाने वाला बजट है. सपा नेताओं ने बजट भाषण के दौरान बीपी चेक कराई, उनका कहना था कि भाषण सुनते-सुनते बीपी बढ़ गई थी और वित्त मंत्री इसे पढ़ना नहीं चाहते थे.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने क्या कहा- 
उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी का जो भारत को विकसित भारत बनाने का लक्ष्य है, बजट उस अपेक्षा को पूरा करेगा... हमारे संकल्प को पूरा करने वाला बजट होगा... हमारी प्राथमिकता गरीब, किसान, महिला और युवा हैं। हमारा बजट इन्हीं को समर्पित होगा..."

सीएम योगी ने बताया प्रभु राम को समर्पित बजट
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "...हमारी सरकार का ये आठवां बजट है... प्रत्येक बजट में हमने अपनी किसी थीम को लेकर प्रदेश के लोकमंगल के लिए उस बजट को प्रस्तुत किया है. हमारा पहला जो बजट था... वह प्रदेश के किसानों को समर्पित था... आज का जो बजट है वह प्रभु श्री राम को समर्पित करते हुए लोकमंगल की भावना को समर्पित किया गया है..."

Trending news