BJP District President List: यूपी बीजेपी में नए जिला अध्यक्षों के चयन को लेकर खींचतान जारी है. ऐसे में अभी बीजेपी के नए जिला अध्यक्षों की लिस्ट आने में देरी होगी.
Trending Photos
BJP District President List: यूपी में भाजपा के जिलाध्यक्षों की घोषणा अब 22 जनवरी को होगी. 20 जनवरी से पहले भाजपा नए जिलाध्यक्षों की सूची जारी करने वाली थी लेकिन कई सीटों पर जिलाध्यक्षों के चयन को लेकर मामला फंस गया है. अब प्रदेश चुनाव समिति की बैठक 18 और 19 जनवरी को होगी. इसके बाद नए जिलाध्यक्षों की सूची जारी कर दी जाएगी.
नए जिलाध्यक्षों को लेकर फंसा पेच
यूपी बीजेपी में जिलाध्यक्षों के चयन को लेकर कई पेच फंस गए हैं. भारतीय जनता पार्टी 20 जनवरी से पहले पार्टी के नए जिलाध्यक्षों की सूची जारी करने वाली थी, लेकिन कई सीटों पर मामले फंसने की वजह से इसमें देरी हो रही है. संगठन के आधार पर उत्तर प्रदेश को भाजपा ने 98 जिलों में बांट रखा है. इनमें से 18 से 20 जिलों में चयन को लेकर जबरदस्त कशमकश है. इसलिए बीजेपी विवाद रहित जिलों के अध्यक्ष पहले घोषित कर सकती है.
22 जनवरी तक आ जाएगी नई सूची
माना जा रहा है कि जहां खींचतान ज्यादा है, वहां के अध्यक्ष पद पर नतीजा होल्ड किया जा सकता है. अयोध्या, सिद्धार्थनगर, बस्ती, फतेहपुर, हापुड़, शामली आदि जिलों में मंडलों का गठन न हो पाने के कारण चुनाव नहीं कराए जा सके हैं. प्रदेश में भाजपा के कुल 98 संगठनात्मक जिले हैं. इनमें से करीब 90 में नामांकन प्रक्रिया कराई गई थी. माना जा रहा है कि 75 से 80 के बीच नए जिलाध्यक्षों की घोषणा अब 22 जनवरी के बीच हो सकती है.
18 और 19 जनवरी को होगी बैठक
बीजेपी प्रवक्ता आनंद दुबे ने बताया कि जिलाध्यक्ष की स्क्रीनिंग के दौरान दावेदारों का वरीयता क्रम तय किया जा रहा है. लिस्ट पहले 20 जनवरी को आनी थी लेकिन, कई सीटों पर जिलाध्यक्षों का चुनाव कर पाना मुश्किल हो रहा है. पार्टी में कई दावेदार होने की वजह दिक्कतें आ रही है. ऐसे में पार्टी हर कदम फूंक-फूंककर रख रही है. सूत्रों की मानें तो भाजपा दो हिस्सों में जिलाध्यक्षों की सूची जारी कर सकती है. अब बीजेपी के जिलाध्यक्षों की घोषणा 22 जनवरी को होगी. इससे पहले प्रदेश चुनाव समिति की 18 और 19 जनवरी को दो दिवसीय बैठक होगी. बैठक में जिलाध्यक्षों के नामों को लेकर मंथन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : BJP List: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी गरजेंगे सीएम योगी, बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची में यूपी से आठ नाम
यह भी पढ़ें : बलिया में बगावत, अंबेडकरनगर में 55 ने भरा पर्चा..बीजेपी जिलाध्यक्ष की कुर्सी पर कई जिलों में खींचतान