Kundarki By-election 2024 Live: कुंदरकी में 9 बजे तक सबसे ज्यादा वोटिंग, सपा प्रत्‍याशी हाजी रिजवान की पुलिस से बहस
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2521818

Kundarki By-election 2024 Live: कुंदरकी में 9 बजे तक सबसे ज्यादा वोटिंग, सपा प्रत्‍याशी हाजी रिजवान की पुलिस से बहस

Kundarki By-election 2024 Live Voting: मुरादाबाद के कुंदरकी विधानसभा सीट पर मतदान शुरू हो गया है. कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान चल रहा है. कुंदरकी में कुल मतदाता 3,84,673 हैं. 

Kundarki By-election 2024 Live

Kundarki UpChunav 2024 Voting Updates: मुरादाबाद के कुंदरकी विधानसभा सीट पर मतदान शुरू हो गया है. कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान चल रहा है. बुधवार को वोटर 12 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. निष्पक्ष मतदान कराने के लिए कस्बे से लेकर गांवों तक सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

कुंदरकी में 9 बजे तक मतदान
कुंदरकी में 9 बजे तक 13.59 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां पर 9 बजे तक अन्य सीटों से ज्यादा वोटिंग हुई है.

मुरादाबाद में सपा उम्मीदवार हाजी रिजवान की पुलिस कर्मियों से हुई बहस-गांव के अंदर चेक पोस्ट बनाने और आधार कार्ड चेक करने का लगाया आरोप. काफी देर तक होती रही सपा उम्मीदवार की बहस. कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान का प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया है.  275 बूथों सपा के पोलिंग एजेंट नही बनाने दिए गए.  सपा उम्मीदवार का आरोप है कि पुलिस वोट डाल रही है. भाजपा प्रत्याशी की पर्ची से ही पड़ रहे हैं वोट.

कुंदरकी विधानसभा सीट कुंदरकी विधानसभा सीट को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है. संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 में पहले शफीकुर रहमान बर्क को उम्मीदवार घोषित किया था. लोकसभा चुनाव से पहले शफीकुर रहमान बर्क का निधन हो गया था.  इसके बाद अखिलेश यादव ने यहां से उनके पोते और मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट से विधायक जियाउर रहमान बर्क को चुनावी मैदान में उतारा. जियाउर रहमान संभल सीट से जीत दर्ज करने में कामयाब रहे. इसके बाद कुंदरकी विधानसभा सीट खाली हुई है.

उपचुनाव प्रत्याशी

कुंदरकी सीट से सपा उम्मीदवार हाजी मोहम्मद, बसपा से रफतउल्ला खान, भाजपा प्रत्याशी रामवीर ठाकुर हैं. कुंदरकी में कुल मतदाता 3,84,673 हैं. इनमें 2,08,524 पुरुष, 1,76,136 महिलाएं और 13 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. यहां 12 प्रत्याशी चुनाव में भाग ले रहे हैं.

Ghaziabad By-election 2024 Live: यूपी उपचुनाव की गाजियाबाद सीट पर वोटिंग आज, 507 EVM में कैद होगी 14 उम्मीदवारों की किस्मत, बीजेपी और सपा में टक्कर

Sisamau By-election 2024 Live: कानपुर की सीसामऊ सीट पर वोटिंग शुरू, मतदाताओं में जोश

यह भी पढ़ें - Khair By-election 2024 Live: अलीगढ़ खैर सीट में सुस्त है वोटिंग, 4 लाख मतदाता करेंगे 5 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला

यह भी पढ़ें - Phulpur By-election 2024 Live: फूलपुर विधानसभा सीट पर आज उपचुनाव के लिए मतदान, प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला

यह भी पढ़ें - Majhwan By-election 2024 Live: मीरजापुर की मझवां विधानसभा सीट पर वोटिंग शुरू, ताल ठोक रहे प्रत्याशियों की परीक्षा

Trending news