Khair By-election 2024 Live: अलीगढ़ मे कुल 46.3 फीसद हुआ मतदान, अब 23 नवंबर को आएंगे नतीजे
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2521867

Khair By-election 2024 Live: अलीगढ़ मे कुल 46.3 फीसद हुआ मतदान, अब 23 नवंबर को आएंगे नतीजे

 Khair By-election 2024 Live Voting: उत्तर प्रदेश उप चुनाव में अलीगढ़ जिले की जाट बहुल खैर सीट पर इस बार समीकरण बदले हुए हैं. भाजपा का मुकाबला इस बार सपा से चुनाव लड़ रहीं चारू कैन से है. यहां 6 बजे तक कुल 46.3 फीसद मतदान हुआ. 

 

Khair By-election 2024 Live

 Khair UpChunav 2024 Voting Updates: यूपी में नौ सीटों पर उपचुनाव की वोटिंग पूरी हो चुकी है. अलीगढ़ जनपद की खैर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे से शुरु हुआ मतदान शाम 6 बजे तक हुआ. और कुल 46.3 फीसद मतदान दर्ज किया गया.  खैर उपचुनाव में 5 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. भाजपा का मुकाबला इस बार सपा से चुनाव लड़ रहीं चारू कैन से है. वहीं बसपा ने डॉ. पहल सिंह को टिकट दिया है.

उत्तर प्रदेश में 7 पुलिस वाले सस्पेंड उपचुनाव में वोट न डालने देने की शिकायतों के बाद उत्तर प्रदेश में 7 पुलिस वालों को सस्पेंड किया गया है. मुरादाबाद में तीन, मुजफ्फरनगर और कानपुर में दो-दो पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है.

यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में दोपहर 3 बजे तक मतदान प्रतिशत: कुंदरकी में 50.03%, करहल में 44.70%, कटेहरी में 49.29 प्रतिशत ,गाजियाबाद में 27.44 प्रतिशत, सीसामऊ में 40.29 प्रतिशत ,मीरापुर में 49.06 प्रतिशत, मंझवा में 43.64 प्रतिशत, खैर में 39.86%, फूलपुर में 36.58 प्रतिशत

दोपहर 3 बजे तक अलीगढ़ में वोटिंग
अलीगढ़ खैर में 39.00 प्रतिशत मतदान हुआ

दोपहर 1 बजे तक अलीगढ़ में वोटिंग
अलीगढ़ खैर में 28.80 प्रतिशत

11 बजे तक वोटिंग प्रतिशत
11 बजे तक विधानसभा खैर उपनिर्वाचन में लगभग मतदान प्रतिशत : 19.33 %

9 बजे तक खैर में वोटिंग

सुबह 9 बजे तक खैर में 9.03 प्रतिशत वोटिंग हुई. 

अलीगढ़ की खैर सीट पर सुबह वोटर्स की रफ्तार काफी कम थी. अब मतदाताओं की लाइन लगी हुई है. अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट पर वोट डालने लोग सुबह-सुबह पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं. अखिलेश यादव के चेकिंग वाले बयान पर मुस्लिम मतदाता का कहना है कि चेकिंग बिल्कुल होनी चाहिए, बुर्के में कौन वोटिंग कर रहा है कैसे पता चलेगा.

 खैर सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर ने किया जीत का दावा- अलीगढ़ की खैर सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर ने अपनी जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में उन्हें जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है.

खैर विधानसभा सीट

अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट को भारतीय जनता पार्टी के गढ़ के रूप में माना जाता है. यहां से यूपी चुनाव 2022 में अनूप बाल्मीकि ने भाजपा के टिकट पर जीत दर्ज की थी. बीजेपी ने उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 में हाथरस सीट से उम्मीदवार बनाया. अनूप बाल्मीकि जीते. इसके बाद खैर विधानसभा सीट खाली हुई है. समाजवादी पार्टी की कोशिश इस सीट पर जीत दर्ज कर भाजपा के किले में सेंधमारी की है. भाजपा का मुकाबला इस बार सपा से चुनाव लड़ रहीं चारू कैन से है. खैर विधानसभा उपचुनाव में कुल 4.02 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

खैर में मतदान के लिए बनाए गए हैं 263 केंद्र

खैर विधानसभा के उपचुनाव में मतदान के लिए कुल 263 मतदान केंद्र और 426 बूथ बनाए गए हैं, जिनमें से 227 बूथ,संवेदनशील श्रेणी में आते हैं.

वोटरों का जातीय समीकरण
जाट- 1,15,000
एससी- 82,000
ब्राह्मण- 75,000
पिछड़ी जातियां- 65,000
वैश्य- 15,000
ठाकुर- 14,000
बघेल- 10,000
यादव- 1,000

Kundarki By-election 2024 Live: कुंदरकी विधानसभा सीट पर मतदान शुरू,3.84 लाख मतदाता लिखेंगे 12 प्रत्याशियों का भाग्य

Sisamau By-election 2024 Live: कानपुर की सीसामऊ सीट पर वोटिंग शुरू, मतदाताओं में जोश

यह भी पढ़ें - Phulpur By-election 2024 Live: फूलपुर विधानसभा सीट पर आज उपचुनाव के लिए मतदान, प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला

यह भी पढ़ें - Majhwan By-election 2024 Live: मीरजापुर की मझवां विधानसभा सीट पर वोटिंग शुरू, ताल ठोक रहे प्रत्याशियों की परीक्षा

Trending news