Budget 2024: क्या इस बजट के बाद बढ़ेगी किसान सम्मान निधि! आखिर किसान क्यों कर रहे हैं उम्मीद?
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2088839

Budget 2024: क्या इस बजट के बाद बढ़ेगी किसान सम्मान निधि! आखिर किसान क्यों कर रहे हैं उम्मीद?

Union Budget 2024 Live: पूरे देश के किसानों को उम्मीद है कि यह साल चुनावी होने की वजह से सरकार किसानों को तोहफा दे सकती है. उम्मीद की जा रही है कि इस बार के बजट में किसानों के लिए जरूर कुछ बड़ा किया जा सकता है. यहां आगे जानें क्या बढ़ सकती है किसान सम्मान निधि?.....

 

Union Budget 2024 Live

Union Budget 2024: हर साल की भांति इस साल भी 1 फरवरी को संसद में बजट पेश किया जा रहा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण छटवीं बार बजट पेश करेंगी. हालांकि यह अंतरिम बजट है. लेकिन माना जा रहा है कि चुनावी साल होने के कारण इस बार सरकार किसानों को तोहफा देकर खुश कर सकती हैं. किसानों के लिए जरूर कुछ बड़ा किया जा सकता है. वित्त मंत्री किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त बढ़ाने का ऐलान कर सकती है. साथ ही किसानों के लिए फसल के साथ स्वास्थ्य और जीवन बीमा का भी प्रस्ताव संभव है.

6 हजार से 8 हजार रुपए कर सकती है सरकार
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अभी तक साल में 3 किस्त दी जाती है. इसमें 1 किस्त में 2000 रुपए दिए जाते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकार के बार के बजट में किसानों को खुश करने के लिए किस्त को 3 से बढ़ा कर 4 कर सकती है. माना जा रहा है कि इस बार 1 किस्त बढ़ाई जाएगी. अभी तक हर चार महीने के अंतराल पर इसका भुगतान होता है. लेकिन, अब इसे हर 3 महीने यानी तिमाही आधार पर किसानों को दिया जा सकता है.

ये खबर भी पढ़ें- Budget 2024: जानें क्या होता है पूर्ण और अंतरिम बजट, जानिए अंतर

इसकी शुरुआत अप्रैल 2024 से होगी. हालांकि, सूत्रों को कहना है कि इसमें किस्त की रकम को भी बढ़ाया जाएगा या नहीं इस पर कोई जानकारी नहीं है. लेकिन, अगर किस्त को बढ़ाया जाता है तो निश्चित रूप से किसानों को हर तीन महीने पर 2000 रुपए मिलेंगे. मतलब सालाना 8000 रुपए दिए जा सकते हैं. एग्री एक्सपर्ट्स और SBI ecowrap रिपोर्ट भी किसानों के लिए राशि बढ़ाने का प्रस्ताव रख चुके हैं.

क्यों है उम्मीद
भारत की अर्थव्ववस्था में एग्रीकल्चर का बड़ा योगदान रहता है. देश का बहुत बड़ा हिस्सा आज भी खेतीबाड़ी कर जीवनयापन करता है. एग्रीकल्चर को समझने वाले जानकारों का कहना है कि आने वाले समय में दिनों में एक्सपोर्ट इकोनॉमी के तौर पर भी पकड़ मजबूत कर सकता है. फूड सप्लाई चेन को मजबूत करना भी एक अहम हिस्सा है. साथ ही मिलेट्स की दूसरे देशों में भी डिमांड है. प्रधानमंत्री ने भी मिलेट्स खाने का आग्रह किया है. उसके बाद विदेशों में इसकी मांग बढ़ गई है. सरकार पहले ही किसानों की आय बढ़ाने की बात कह चुकी है. माना जा रहा है कि इस बार के बजट में सरकार किसानों पर विषेश ध्यान दे सकती है. अब तक इस योजना में 2000 रुपए की 15 किस्त किसानों को दी जा चुकी है. अभी एक और किस्त दी जानी है. स्कीम में किसानों के खाते में राशि सीधे डाली जाती है. बीज, खाद की कीमतों का असर किसानों पर न पड़े इसके लिए सरकार मदद करती है. पीएम किसान (PM Kisan) में किस्त या राशि को बढ़ाना बड़ी राहत हो सकती है. 

Trending news