UP GK: 75 साल का हो गया यूपी, ये 20 सवाल बता देंगे उत्तर प्रदेश के बारे में आपकी नॉलेज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2613742

UP GK: 75 साल का हो गया यूपी, ये 20 सवाल बता देंगे उत्तर प्रदेश के बारे में आपकी नॉलेज

UP interesting facts:  उत्तर प्रदेश आबादी के लिहाज से तो देश का सबसे बड़ा राज्य है ही इसके अलावा भी यह कई मायनों में भी बेहद खास है. यूपी दिवस पर चेक करिए प्रदेश से जुड़े इतिहास, फैक्ट्स और जीके के बारे में आप कितना जानते हैं. 

interesting facts of UP

UP GK: उत्तर प्रदेश का इतिहास यूं तो करीब 4000 साल पुराना है. यहां कभी आर्यों का शासन हुआ करता था. महाभारत से लेकर रामायण जैसे महाकाव्यों की रचना भी इसी भूमि पर हुई. यूपी की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर मुस्लिम शासन के आने से गहरा प्रभाव पड़ा. 24 जनवरी 2025 को प्रदेश में यूपी दिवस मनाया जाएगा. ऐसे में आप प्रदेश से जुड़े इतिहास, फैक्ट्स और जीके के बारे में कितना जानते हैं. आइए जानते हैं.

सवाल - यूपी दिवस कब मनाया जाता है?
जवाब -  उत्तर प्रदेश दिवस को स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह 24 जनवरी को मनाया जाता है.

 

सवाल - यूपी कितने अक्षांशों और देशांतर के बीच स्थित है?
उत्तर प्रदेश 23°52'N और 31°28'N अक्षांशों और 77°3′और 84°39'E देशांतरों के बीच स्थित है.

सवाल -  यूपी का लिंगानुपात कितना है?
जवाब - 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश का लिंगानुपात 912 है.

सवाल - उत्तर प्रदेश की सीमा किस देश के साथ लगती है?
जवाब -  नेपाल देश की सीमा से प्रदेश सीमा मिलती है.

सवाल -  उत्तर प्रदेश की साक्षरता दर कितनी है?
जवाब -प्रदेश की कुल साक्षरता दर 69.72 प्रतिशत है. महिला साक्षरता दर 59.26 प्रतिशत और पुरुष साक्षरता दर 79.24 प्रतिशत है.

सवाल - उत्तर प्रदेश के प्रमुख लोकनृत्य कौन-कौन से हैं?
जवाब - प्रमुख लोक नृत्य में चारकुला, कर्म, पांडव, पाई-डंडा, थारू, धोबिया, राय, शायरा आदि शामिल हैं.

सवाल - उत्तर प्रदेश में कितने मंडल जिले हैं?
जवाब - उत्तर प्रदेश में कुल 18 डिवीजन हैं. उत्तरप्रदेश में कुल जिलों की संख्या 75 है.

सवाल - उत्तर प्रदेश का विभाजन कब हुआ?
जवाब - उत्तर प्रदेश का विभाजन साल 2000 में हुआ था. जब यूपी से उत्तराखंड राज्य को अलग किया गया.

सवाल -  उत्तर प्रदेश में लोकसभा और राज्यसभा की कितनी सीटें हैं?
जवाब - यूपी में लोकसभा की कुल 80 सीटें है, जो देश में सबसे ज्यादा है. जबकि राज्यसभा सीटों की संख्या 31 है.

सवाल - यूपी में नगर निगम की संख्या कितनी है?
जवाब - यूपी में नगर निगम की संख्या 17 है. 

सवाल - यूपी में कितने ब्लॉक हैं?
जवाब -  उत्तर प्रदेश में  कुल 822 ब्लॉक हैं. जबकि प्रदेश में 915 छोटे-बड़े शहर हैं.

सवाल - यूपी विधानसभा में कितने सदस्य निर्वाचित होते हैं?
जवाब - उत्तर प्रदेश में निर्वाचित विधानसभा सदस्यों की कुल संख्या 403 है. 

सवाल - यूपी विधान परिषद में कितने सदस्य हैं?
जवाब - उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्यों की कुल संख्या 100 है. 

सवाल - यूपी का राजकीय पशु कौन सा है?
जवाब - उत्तर प्रदेश का राजकीय पशु बारहसिंगा है.

सवाल - यूपी का राजकीय पक्षी कौन सा है?
जवाब - उत्तर प्रदेश का राजकीय सारस (क्रौच) है.

सवाल - यूपी का राजकीय चिन्ह कौन सा है?
जवाब - उत्तर प्रदेश का राजकीय मछली और तीर कमान है.

सवाल - यूपी में कौन-कौन सी बोलियां बोली जाती हैं?
जवाब - यूपी में ऑफिशियल भाषा हिंदी है. इसके अलावा उर्दू, अवधी, बुंदेली और भोजपुरी आदि भाषा भी बोली जाती है.

सवाल - उत्तर प्रदेश की किन राज्यों से साथ सीमा लगती है?
सवाल - यूपी की कुल 9 राज्यों हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा ,उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार से सीमा लगती है.

सवाल - उत्तर प्रदेश के प्रमुख लोक कथाएं कौन-कौन से हैं?
जवाब - प्रदेश की प्रमुख लोक कथाएं बिरहा, कजरी, फाग, रसिया, आल्हा, पूरन भगत, भर्तृहरि आदि हैं.

सवाल - यूपी का सबसे बड़ा मानव निर्मित जलाशय कहां है?
जवाब - भारत में सबसे बड़ा मानव निर्मित जलाशय गोविंद बल्लभ पंत सागर बांध उत्तर प्रदेश में ही है.

GK Quiz: कैंचियों का शहर यूपी के किस शहर को कहते हैं?

 

TAGS

Trending news