UP Diwas 2025: 24 से 26 जनवरी तक उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस का आयोजन अवधशिल्प ग्राम में होगा. जिसमें उत्तर प्रदेश के 75 जिलों की प्रदर्शनी को दिखाया जाएगा. स्थापना दिवस की थीम विकसित भारत के आधार पर होगी.
Trending Photos
UP Diwas 2025: उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस का आयोजन 24 से 26 जनवरी तक अवधशिल्प ग्राम में होगा. इसको लेकर योगी सरकार ने सारी तैयारियाँ कर ली है. महोत्सव में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे. स्थापना दिवस की थीम 'विकास व विरासत प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश' है. छह लोगों को उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान प्रदान किया जाएगा.
सभी विभागों द्धारा होगी थीम पर प्रर्दशनी
सभी विभागों द्वारा उसी थीम पर प्रदर्शनी, संगोष्ठी, सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिता, रोड शो होंगे. 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस, 25 जनवरी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस-मतदाता जागरूकता दिवस व 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का धूमधाम से आयोजन होगा.
महान लोगों की लगायीं जाएगीं प्रदर्शनी
विरासत पर लगाई गई प्रदर्शनी में पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के शताब्दी वर्ष पर उनके जीवन प्रसंग आदि से दर्शक अवगत होगें. भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती, सरदार वल्लभ भाई पटेल, हमारा संविधान व हमारा स्वाभिमान आदि पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी. विभिन्न विभागों द्वारा सफल प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा. 75 जनपदों के ओडीओपी, कला शिल्प की प्रदर्शनी को भी लगाया जाएगा.
संस्कृति से जुड़े लोगों को किया जाएगा सम्मानित
संस्कृति, कला जगत से जुड़ी हस्तियों को राजभवन में सम्मानित किया जाएगा. पर्यटन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उद्यमियों व स्वयं सहायता समूहों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया जाएगा.
और भी पढ़े: बनारस के संगीतकार कृष्णकांत शुक्ल, मथुरा के उद्यमी हिमांशु गुप्ता समेत छह को उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान,