पति की अचानक मौत, जेब में मिली सेक्स बढ़ाने वाली दवा, बीवी ने सुनाई चौंकाने वाली कहानी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2613984

पति की अचानक मौत, जेब में मिली सेक्स बढ़ाने वाली दवा, बीवी ने सुनाई चौंकाने वाली कहानी

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में चौंकाने वाला मर्डर केस सामने आया है. यहां एक शख्स की अचानक रात को मौत हो गई. सुबह पत्नी ने बताया कि सेक्सवर्धक दवा की ओवरडोज की वजह से उसके पति की मौत हुई है. लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो मामला 'पति-पत्नी और वो' वाला निकला.   

पति की अचानक मौत, जेब में मिली सेक्स बढ़ाने वाली दवा, बीवी ने सुनाई चौंकाने वाली कहानी

Kanpur/ Praveen Pandey: कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शनिवार रात आबिद नामक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. शुरुआत में उसकी पत्नी शबाना ने घरवालों को बताया कि सेक्सवर्धक दवाओं की ओवरडोज से यह हादसा हुआ. लेकिन सच्चाई कुछ और ही निकली.  

शबाना के भाई सलीम ने आबिद के गले पर चोट के निशान देखे, जिससे उसे शक हुआ. जब पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट मंगाई, तो खुलासा हुआ कि आबिद की मौत गला दबाने से हुई थी. इसके बाद सलीम ने अपनी ही बहन शबाना के खिलाफ बिठूर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई.  

प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर हत्या
पुलिस ने जांच शुरू की और शबाना से कड़ाई से पूछताछ की. आखिरकार शबाना ने स्वीकार किया कि उसने अपने प्रेमी रेहान और उसके दोस्त विकास के साथ मिलकर पति की हत्या की है.  

शबाना ने पुलिस को बताया कि शनिवार रात उसने घर का दरवाजा खुला छोड़ दिया था, जिससे रेहान और विकास घर के अंदर आ गए. उस वक्त आबिद गहरी नींद में था और शबाना का बेटा सलमान अपने मामा के घर था. शबाना और उसके प्रेमी ने मिलकर आबिद का गला दबा दिया. जब आबिद छटपटाने लगा, तो विकास ने उसके हाथ-पैर पकड़ लिए और तीनों ने मिलकर उसे मार डाला.  

हत्या को हादसा दिखाने की कोशिश
हत्या को हादसा दिखाने के लिए शबाना ने रेहान से शक्तिवर्धक दवाएं मंगवाईं और आबिद की जेब में दवाओं के रैपर और गोलियां रख दीं.  

फेसबुक पर हुई थी दोस्ती 
रेहान ने पुलिस को बताया कि फेसबुक के जरिए उसकी और शबाना की दोस्ती एक साल पहले हुई थी. बातचीत बढ़ने के बाद शबाना ने बताया कि उसका पति उसे मारता-पीटता है और उससे छुटकारा पाना चाहती है. रेहान ने शबाना के कहने पर योजना बनाई और विकास को 10 हजार रुपये देकर इसमें शामिल कर लिया.  

पुलिस ने शबाना और रेहान को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि विकास को पकड़ने की कोशिश जारी है. 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Kanpur Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें:  सेना में सूबेदार की बीवी, बेटा-बेटी रात को आई 'मौत की नींद', छत से घुसे तो फटी रह गई आंखें

ये भी देखें :  गर्लफ्रेंड के साथ गैंगस्टर ने उड़ाया गर्दा, 12 गाड़ियों के काफिले के साथ रंगबाजी, वीडियो सामने आया

 

 

 

Trending news