Exposed Sex Racket: उत्तराखंड में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, स्पा में गंदा काम करते हुए पकड़ी गई इतनी कॉल गर्ल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1753906

Exposed Sex Racket: उत्तराखंड में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, स्पा में गंदा काम करते हुए पकड़ी गई इतनी कॉल गर्ल

Sex Racket: उत्तराखंड, काठगोदाम पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक महिला और पुरुष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. मौके पर से पुलिस ने 5 कॉलगर्ल को पकड़ा है. जो वहां पर अश्लील काम कर रही थी.पूरी जानकारी के लिए आगे पढ़ें. 

 

haldwani news (File Photo)

नैनीताल: उत्तराखंड में स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन इस तरह की खबरें आ रही  हैं. उत्तराखंड के हर शहर से इस तरह की खबरें आती हैं. उत्तराखंड में लोग अध्यात्म और शांति के लिए आते हैं. लेकिन इस प्रकार की खबरें चिंता पैदा करने वाली हैं. इनसे आध्यात्मिक राजधानी ऋषिकेश हो या धर्मनगरी हरिद्वार. चाहे प्रदेश की राजधानी देहरादून हो या ऋषिकेश, चाहे हल्द्वानी हो या रुद्रपुर. कोई भी शहर इससे अछूता नहीं है. 

काठगोदाम में सेक्स रैकेट
इस बार खबर नैनीताल जनपद से काठगोदान शहर से है. हल्द्वानी शहर के स्पा सेंटरों में सेक्स रैकेट लगातार पकड़े जा रहे हैं. इस बीच पुलिस ने एक और कार्यवाही की है. यहां सेक्स रैकेट की सूचना पर पुलिस ने प्लान बी स्पा में छापा मारा. मौके पर पलिस को कॉलगर्ल्स भी मिल गई. छापेमारी के दौरान रिसेप्शनिस्ट नजर बचाकर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने कमरे से कई प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है. काठगोदाम पुलिस ने एक महिला और पुरुष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस ने मौके से 5 कॉलगर्ल्स को पकड़ा है. पुलिस के अनुसार इस गिरोह की सरगना महिला को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार काठगोदाम में स्पा सेंटरों और होटल में सत्यापन कराया जा रहा था. इसी सत्यापन के दौरान पुलिस को नैनीताल रोड स्थित प्लान बी स्पा में सैक्स रैकेट की सूचना मिली. 

पूरी जानकारी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पूरे नैनीताल जनपद के होटल और स्पा सेंटर्स का सत्यापन किया जा रहा है. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली की नैनीताल रोड स्थित प्लान बी स्पा सेंटर में कुछ अवैध गतिविधी चल रही है. जिसके बाद पुलिस टीम ने प्लान बी स्पा में छापेमारी कर दी. जैसे ही पुलिस अंदर पहुंची तो रिसेप्शन पर बैठा युवक मौके से फरार हो गया. अचानक हुई इस छापेमारी से स्पा सेंटर में हड़कंप मच गया. डर से स्पा सेंटर में मौजूद युवतियां एक कमरे में दुबक गईं. पुलिस ने जब कमरों की तलाश की तो एक कमरे में रखे बेड के गद्दे के नीचे से गर्भ निरोधक वस्तुएं और दवाओं के खाली रैपर मिले, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया. तभी दूसरे कमरे में पुलिस को 5 लड़कियां मिली. 

पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह काठगोदाम निवासी अंजू गुप्ता और फरीदाबाद हरियाणा निवासी अरुण गुलाटी के कहने पर यहां काम कर रही हैं. इस काम में महिला व अरुण ग्राहकों से डील करते है. काम का पैसा रिसेप्शन पर ही जमा हो जाता है. पुलिस इन सभी लड़कियों से पुछताछ कर रही है. काठगोदाम निवासी और इस गिरोह की सरगना अंजू गुप्ता पत्नी दीपक गुप्ता को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.  दूसरे आरोपी अरुण गुलाटी के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है.

Trending news