Sukhdev Singh Gogamedi murder case: यूपी समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बड़ा जनाधार है करणी सेना, फिल्म पद्मावत के बाद सुर्खियों आए थे सुखदेव सिंह गोगामेड़ी
Trending Photos
Sukhdev Singh Gogamedi murder case:राजस्थान की राजधानी जयपुर में चुनाव के तुरंत बाद फिल्मी तरीक से राजपूत समाज के बड़े नेता सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार के दिन दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. श्री सिंह करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे. गोगामेड़ी की हत्या शहर के श्याम नगर इलाके में स्कूटी सवार बदमाशों ने घर में घुसकर फायरिंग की और मौके से फरार हो गये. आननफानन में उन्हें मेट्रो मास अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
करणी सेना का प्रभाव उत्तर भारत के कई प्रदेशों में है. यूपी, राजस्थान और मध्य प्रदेश में उनके समर्थकों में भारी गुस्सा देखने को मिल रहा है. फिल्म पद्मावत के बाद ही गोगामेड़ी राजपूत समाज के युवाओं में बहुत लोकप्रिय हो गये थे. यूपी, बिहार, राजस्थान और मध्यप्रदेश सहित हिंदी पट्टी के युवा राजपूत उन्हें अपना यूथ ऑइकन मानते है.करणी सेना यूपी के 10 जिलों में बहुत प्रभावी है खासकर पूर्वाचल के बलिया, जौनपुर, देवरिया, गाजीपुर अवध के प्रतापगढ, अमेठी, पश्चिमी यूपी के गाजियाबाद, हमीरपुर जैसे जिलों में खासा लोकप्रिय थे. उनकी हत्या की खबर सुनकर यहां के राजपूतों में खासा नाराजगी है.
गैगस्टर रोहित गोदारा ने ली हत्या की जिम्मेदारी
अपने नेता के मौत की खबर सुनकर राजस्थान के 13 राजपूत बाहुल्य जिलों जालौर, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, चुरू, झंझनूं, सीकर, बीकानेर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़ , राजसंमद और पाली से उनके चाहने वाले अब उनके घर आने लगे हैं. इस हत्या की जिम्मेदारी गैगस्टररोहित गोदारा ने ली है. रोहित गोदारा नाम से बने फेसबुक पेज पर हत्या की जिम्मेदारी ली गई है. फेसबुक पोस्ट में लिखा गया है कि - राम राम, सभी भाइयों को मैं रोहित गोदारा कपूरीसर, गोल्डी बरार. भाइयों आज यह जो सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या हुई है. इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी हम लेते हैं. यह हत्या हमने करवाई है. भाइयों मैं अपको बताना चाहता हूं कि ये हमारे दुश्मनों से मिलकर उनका सहयोग करता था. उनको मजबूत करने का काम करता था. रही बात दुश्मनों की तो वह अपने घर की चौखट पर अपनी अर्थी तैयार रखें. जल्दी उनसे भी मुलाकात होगी.
गैंगस्टर आनंद पाल और फिल्म पद्मावत के बाद चर्चा में आए
गैंगस्टर आनंद पाल और फिल्म पद्मावत के बाद चर्चा में आए थे. सुखदेव सिंह गोलामेड़ी, ये करणी सेना से बहुत पहले से ही जुड़े हुए थे. साल 2017 में फिल्म पद्मावती के शूटिंग के दौरान जयपुर के नाहरगढ़ फोर्ट में चल रही थी. इस दौरान फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली को उन्ही के सेट पर जाकर थप्पड़ जड़ दिया था. इसके बाद से उन्होंने देशव्यापी विरोध किया था.
गोगामेड़ी पर कई अपराधिक मामले दर्ज
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पर 21 अपराधिक मामले दर्ज है. इनमें से 7 गंभीर आपराधिक मामले है. साल 2003 में हत्या के मामले में व 2013 में आर्म्स एक्ट में इन्हें दोषी ठहराया गया था. साल 2006 में इनके खिलाफ महिला के साथ यौन उत्पीड़न का भी एक मामला दर्ज हुआ था.