UP News: दिवाली के मौके पर टेलीकॉम सेक्टर की कंपनियों ने ग्राहकों को बहुत बड़ा तोहफा दिया है. जहां जियो ने ग्राहकों को साल भर मुफ्त डाटा देने का ऐलान किया है तो वहीं बीएसएनएल ने सबसे सस्ते टैरिफ देकर सभी को चौंका दिया है. जानिए बाकी कंपनियों के ऑफर्स के बारे में. पढ़िए पूरी खबर ...
Trending Photos
Diwali Tariff Offers: दिवाली के मौके पर टेलीकॉम सेक्टर की कंपनियों ने ग्राहकों को बहुत बड़ा तोहफा दिया है. जहां जियो ने ग्राहकों को साल भर मुफ्त डाटा देने का ऐलान किया है तो वहीं बीएसएनएल ने सबसे सस्ते टैरिफ देकर सभी को चौंका दिया है. इतना ही नहीं एयरटेल ने तो अपने तीन प्लॉन को 100 रुपये से भी कम कर दिया है. सभी कंपनियों की तरफ से आए नए ऑफर्स में जियो ने अपने करोड़ों ग्राहकों को एक साल के लिए फ्री इंटरनेट ऑफर कर रहा है. तो वहीं निजी कंपनियों के महंगे टैरिफ होने के कारण अब बहुत से लोग बीएसएनएल की तरफ भी जा रहे हैं.
जियो के ऑफर्स
रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को कई तरह के रिचार्ज प्लान्स दिए हुए हैं. इस सबके साथ जियो अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर नए ऑफर्स लाता रहता है. ऐसा ही एक ऑफर जियो इस बार दिवाली का समय पर लेकर आया है. जहां जियो यूज करने वाले ग्राहकों को एक साल के लिए फ्री इंटरनेट चलाने का मौका मिलेगा. जियो के इस फेस्टिव ऑफर से तकरीबन 49 करोड़ यूजर्स की इंटरनेट की टेंशन खत्म हो गई है. ऑफर पाने के लिए आपको Reliance Digital या MyJio Store से शॉपिंग करनी होगी. अगर आप इन दोनों प्लेटफॉर्म से 20 हजार रुपये की शॉपिंग करते हैं. तो जियो की तरफ से आपको एक साल के लिए फ्री 5G इंटरनेट मिलेगा.
एयरटेल प्लॉन
इसके साथ ही भारती एयरटेल की तरफ से भी दिवाली के मौके पर कई मजेदार ऑफर्स दिए जा रहे हैं. जैसे लिमिटेड टाइम के लिए अनलिमिटेड डाटा चाहिए. तो आप एयरटेल के 100 रुपये से भी कम कीमत वाले तीन डाटा ओनली प्लान्स को यूज कर सकते हैं. इन तीनों प्लॉन्स से ग्राहकों को अनलिमिटेड डाटा बेनिफट मिल रहा है. इन प्लान की कीमत 11 रुपये, 49 रुपये और 99 रुपये है. 11 रुपये वाला ऑफर एक घंटे के लिए है. तो वहीं 49 रुपये वाला प्लान एक दिन की वैलिडिटी के साथ और 99 रुपये वाला दो दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है.
BSNL ऑफर
लगातार निजी क्षेत्र की कंपनियों के टैरिफ बढ़ने से लोगों को रूढान बीसीएनएल की ओर बढ़ रहा है. बीसीएनएल के नए ऑफर में नियमित प्रीपेड मोबाइल फोन रिचार्ज नहीं करवाने से जो इनकमिंग और आउटगोइंग की सेवाएं बंद हो चुकी हैं. उन्हें आप 349 रुपए से मोबाइल रिचार्ज कराकर 90 दिन तक फ्री कॉल की सेवा का आनंद ले सकते हैं. इसके साथ ही इस रिचार्ज पर 30 जीबी तक इंटरनेट डाटा की भी सुविधा मिलेगी. वहीं 1999 के रिचार्ज करवाने पर ग्राहकों को 100 रुपये की छूट के साथ पूरे एक साल के लिए फ्री कॉल की सुविधा मिलेगी.
और पढ़ें - ये आर्टीफिशियल नाक सूंघ कर 10 सेकेंड में बता देगी खोया-पनीर या मिठाई मिलावटी तो नहीं
और पढ़ें - 30 रुपये में आटा और 70 रुपये में दाल, दिवाली पर नोएडा समेत शहरों में सरकार बेच रही सस्ता अनाज