IPL 2023, LSG Full Squad, Released Retained Players: लखनऊ सुपर जायंट्स ने किन प्लेयर्स को किया रिलीज और रिटेन, देखें टीम स्क्वाड
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1442870

IPL 2023, LSG Full Squad, Released Retained Players: लखनऊ सुपर जायंट्स ने किन प्लेयर्स को किया रिलीज और रिटेन, देखें टीम स्क्वाड

IPL 2023, LSG Full Squad, Released Retained Players: आईपीएल 2023 के लिए हर फ्रेंचाइजी ने अपने रिटेन किए गए प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी है. लखनऊ सुपर जाएंट्स ने भी सात खिलाड़ियों को रिलीज किया है. 

Lucknow Super Giants released Players

IPL 2023, LSG Full Squad, Released Retained Players: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पिछले साल यानी 2022 में दो नई टीमों ने हिस्सा लिया था. जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) का नाम शामिल है. दोनों टीमों ने अपने डेब्यू सीजन में शानदार प्रदर्शन भी किया था. लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल (Kl Rahul) को सौंपी गई थी. वहीं, इस साल आईपीएल 2023 (IPL 2023) की तैयारियां शुरू हो गई हैं. सभी टीमें अपने स्क्वाड (LSG Squad) को तैयार करने के लिए खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज (LSG Retain and Release Players) कर रही है. इसी क्रम में लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी अपने कुछ खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज किया है. आइये देखते हैं पूरी डिटेल 

Lucknow Super Giants released Players: लखनऊ सुपर जाएंट्स ने सात खिलाड़ियों को रिलीज किया है. इनमें एंड्रयू टाय, अंकित राजपूत, दुशमंथा चमीरा, एविन लुईस, जेसन होल्डर, मनीष पांडे, शाहबाज नदीम शामिल हैं. 

मौजूदा टीम (Current squad): केएल राहुल (कप्तान), आयुष बदोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, क्विंटन डिकॉक, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, क्रुणाल पांड्या, आवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड, मयंक यादव, रवि बिश्नोई. 
शेष राशि (Purse remaining): 23.35 करोड़ रुपये
विदेशी स्लॉट शेष (Overseas slots remaining): 4
ट्रेड के जरिए टीम में शामिल खिलाड़ी (Players acquired via trades): NA

कब है आईपीएल 2023 का मिनी ऑक्शन (IPL 2023 Mini Auction Date)?
बता दें कि बीसीसीआई ने आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी को अपनी टीम के रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट 15 नवंबर तक जारी करने का समय दिया था. बता दें कि आईपीएल 2023 का मिनी ऑक्शन इसी साल 23 दिसंबर को कोच्ची में होगा.

Trending news