IND vs AUS Head To Head Records in ODI: वर्ल्डकप 2023 के लिहाज से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रही वनडे सीरीज अहम है. दोनों टीमें जीत के साथ वर्ल्डकप में जाना चाहेंगी. जानिए वनडे में भारत और ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड कैसा है.
Trending Photos
IND vs AUS Head To Head Records in ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने जा रही है. अक्टूबर में होने जा रहे वर्ल्डकप 2023 के लिहाज से यह शृंखला बेहद अहम है. दोनों टीमें जीत के साथ वर्ल्डकप में जाना चाहेंगी. जानिए वनडे में भारत और ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड कैसा है और आंकड़ों में किसका पलड़ा भारी नजर आता है.
आंकड़ो में किसका पलड़ा भारी?
एकदिवसीय मैचों की बात करें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 146 वनडे खेले जा चुके हैं. जिसमें से भारतीय टीम 54 मैच जीत पाई है जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 82 मुकाबले जीते हैं. जबकि 10 मैच बेनतीजा रहे. होम ग्राउंड पर भारतीय टीम ने 30 मुकाबले जीते हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 38 में जीत दर्ज की है. वहीं बाहर भी कंगारू टीम का पलड़ा भारी पड़ता है. जहां ऑस्ट्रेलिया ने 32 जबकि भारतीय टीम 14 मैच जीत सकी. न्यूट्रल वेन्यू पर भी भारत 10 जबकि ऑस्ट्रेलिया 12 मैच जीतने में कामयाब रहा.
आज के मुकाबले से जुड़ी डिटेल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे 22 सितंबर यानी आज खेला जाएगा. दोनों टीमें आईएस बिंद्रा स्टेडिम मोहाली में आमने-सामने होंगी. मैच भारतीय समानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा जबकि 30 मिनट पहले टॉस होगा. क्रिकेट फैंस मैच को टीवी पर स्पोर्ट्स18 नेटवर्क पर देख सकते हैं. जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप और वेबसाइट पर देख पाएंगे.
IND vs AUS 1st ODI Match Details
Date- 22 Sep 2023
Time- 1.30 PM
Venue- Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium, Mohali
Live Streaming- Jio Cinema App and Website
भारत संभावित प्लेइंग-11
शुभमन गिल, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), तिलक वर्मा/वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग-11
डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोयनिस, सीन एबॉट, पैट कमिंस (कप्तान), जोश हेज़लवुड, एडम जैम्पा.