Girlfriend Or Boyfriend: प्यार में धोखा तो नहीं खा रहे हैं आप? ये टिप्स करेंगे आपकी मदद
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1782647

Girlfriend Or Boyfriend: प्यार में धोखा तो नहीं खा रहे हैं आप? ये टिप्स करेंगे आपकी मदद

GF & BF: जब हमें किसी से प्यार हो जाता है तो हम चाहते हैं वह भी हमसे प्यार करे. कई बार सामने वाला झूठे प्यार का नाटक करता हैं और हम उसे सच समझ लेते हैं. ऐसे में धोखा खाने से बेहतर हैं कि इन टिप्स को अपनाकर सच जान लें. 

 

GF& BF (File Photo)

Girlfriend Or Boyfriend: कहते हैं प्यार पर किसी का बस नहीं चलता, यह किसी से कभी भी और कहीं भी हो सकता है. इस खूबसूरत एहसास पर सिनेमा और साहित्य में अनगिनत बातें लिखी गयी हैं. हर व्यक्ति को जीवन में किसी न किसी से प्यार हो जाता है, प्यार भरोसे की बुनियाद पर टिकता है. कई बार हम गलत इंसान पर आँख बंद करके भरोसा कर लेते है. इसका नतीजा यह होता है कि हम लगातार धोखे में रहते हैं. और जब सच्चाई पता चलती है तो हम टूट जाते हैं. उस समय पछताने पर कुछ हासिल नहीं होता. इसलिए बेहतर है कि हम पहले से ही जांच ले कि हमारा पार्टनर सच्चा है या धोखेबाज. 

आपको और आपकी बातों को अहमियत न देना - अगर आपकी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड आपकी बातों को इग्नोर करना शुरू कर दे, फोन उठाने से कतराए, बेवजह फोन काट दे, मेसेज का जवाब देना बंद कर दे, अपने मूड के अनुसार बात करे, प्यार भरे सम्बोधन से पुकारना बंद कर दे तो इसका मतलब उनके मन में  कुछ और चल रहा है. हो सकता है आपका पार्टनर आपसे ऊबने लगा हो या किसी और के प्रति आकर्षण महसूस कर रहा हो. अगर आपके मनाने के बाद या बिना किसी कारण के लम्बे समय तक ऐसा व्यवहार बना रहे तो आपको थोड़ा सतर्क रहना चाहिए, 

आपकी पसंद नापसंद को महत्त्व न देना - आपका साथी जान बूझकर ऐसे स्टाइल अपनाना शुरू कर दे जो आपको नापसंद हैं तो दाल में कुछ काला है.  चाहे वो कपड़ों की बात हो या हेयर स्टाइल या फिर आपकी चाय पीने और मिलने की जगह. अगर आपका साथी इन सब चीजों को बदल रहा है तो कुछ न  कुछ गड़बड़ है. 

फोन को लेकर ज्यादा सावधान रहना - अगर आपकी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड आपसे मिलने पर हर बार नया पासवर्ड लगाए, आपके सामने किसी का फोन न उठाये या फिर आपसे दूर जाकर बात करे, अगर आप उनके फोन को हाथ लगाएं तो वो झुंझला जाए ये सब लक्षण ठीक नहीं है. ऐसा अगर कई हफ्तों और महीनों तक चले तो थोड़ा संभल जाए. 

लड़ाई का मतलब धोखा नहीं - हर प्रेमी जोड़े में थोड़ा बहुत नोकझोक होती रहती है. इस नोकझोक या नाराजगी को धोखा समझना गलत है. लेकिन अगर ये बदला हुआ व्यव्हार बिना किसी कारन हो या कई दिनों तक बना रहे तब आपको इस पर कोई फैसला लेना चाहिए ताकि भविष्य में आपको ज्यादा तकलीफ न हो.

Trending news