Hindi Diwas 2023 Wishes, Messages, Quotes: देशभर में गुरुवार यानी 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाएगा. इस खास मौके पर इन प्रेरक संदेशों के जरिए अपनों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दें.
Trending Photos
Happy Hindi Diwas 2023: भारत में हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस ( Hindi Diwas 2023) मनाया जाता है. जबकि 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस (World Hindi Diwas) मनाया जाता है. इस तरह से भारत में दो बार हिंदी दिवस मनाया जाता है. 14 सितंबर 1946 को संविधान सभा ने देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी को भारत की आधिकारिक भाषा के रूप में स्वीकार किया था. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 343 (1) के अनुसार, हिंदी हमारे देश की राजभाषा है. इस अनुच्छेद में यह व्यवस्था है कि संघ की राजभाषा हिंदी और लिपि देवनागरी होगी. आधिकारिक तौर पर पहली बार 14 सितंबर 1953 को हिंदी दिवस मनाया गया. यह दिन देश में हिंदी को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है. इस खास मौके पर हिंदी भाषा को जन-जन तक पहुंचाने और इसके प्रचार प्रसार के लिए दोस्तों, रिश्तेदारों, करीबियों को हिंदी दिवस के गौरवपूर्ण बधाई संदेश भेजें.
Happy Hindi Diwas 2023 (हिंदी दिवस शुभकामना संदेश)
1. निज भाषा का नहीं गर्व जिसे,
क्या प्यार देश से होगा उसे,
वही वीर देश का प्यारा है,
हिंदी ही जिसका नारा है.
Happy Hindi Diwas 2023
2. सबकी सखी हैं मेरी हिंदी, जैसे माथे पर सजी हैं सुंदर बिंदी,
देवनागरी हैं इसकी लिपि, संस्कृत हैं इसकी जननी,
हर साहित्य की है ये ज्ञाता, सुंदर सरल है इसकी भाषा
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
3. वक्ताओं की ताकत है हिंदी भाषा,
लेखक का अभिमान है हिंदी भाषा,
भाषाओं के शीर्ष पर बैठी,
मेरी प्यारी हिंदी भाषा.
Happy Hindi Diwas 2023
4. हम सब मिलकर दे सम्मान,
निज भाषा पर करें अभिमान,
हिंदुस्तान के माथे की बिंदी,
जन-जन की आत्मा बने हिंदी.
Happy Hindi Diwas 2023
5. हिंदी दिवस पर हमने ठाना है,
लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है,
हम सब का अभिमान है हिंदी,
भारत देश की शान है हिंदी.
Happy Hindi Diwas 2023
6. हमारी एकता और अखंडता ही हमारे देश की पहचान है,
हिंदुस्तानी हैं हम और हिंदी हमारी जुबान है.
हिंदी दिवस पर आप सभी को शुभकामनाएं.
7. हिंदी सिर्फ हमारी भाषा नहीं,
हमारी पहचान भी है,
तो आइए हिंदी बोलें,
हिंदी सीखें और हिंदी सिखाएं.
Happy Hindi Diwas 2023
8. एक देश की एक भाषा हो,
एक सरल पहचान हो
भुगत लिया बहुत, अब तय कर लो
हिंदी का ये हिंदुस्तान है.
Happy Hindi Diwas 2023
9. संस्कृत की एक लाड़ली बेटी है ये अपनी हिंदी
बहनों को साथ लेकर चलती है ये अपनी हिंदी
सुंदर ,मनोरम, मीठी,मधुर और सरल है ये हिंदी
ओजस्विनी,मनमोहिनी और बड़ी अनूठी है ये हिंदी.
Happy Hindi Diwas 2023
10. हिंदी दुनिया की एकमात्र ऐसी भाषा है, जो अ अनपढ़ से शुरू होकर ज्ञ ज्ञानी पर समाप्त होती है.
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं.
Hindi Diwas 2023: क्यों मनाया जाता है हिंदी दिवस, महत्व के साथ जानें कैसे और कब हुई इसकी शुरुआत?