नोएडा एयरपोर्ट के फ्लाइट ट्रायल पर गुड न्यूज, जानें कितनी उड़ानों के साथ एयरपोर्ट का उद्घाटन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2543357

नोएडा एयरपोर्ट के फ्लाइट ट्रायल पर गुड न्यूज, जानें कितनी उड़ानों के साथ एयरपोर्ट का उद्घाटन

Noida Airport: नोएडा एयरपोर्ट के रनवे का काम पूरा हो चुका है. यह एयरपोर्ट घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के साथ अपनी शुरुआत करेगा. एयरपोर्ट में आधुनिक सुविधाएं और भारतीय संस्कृति का मिश्रण देखने को मिलेगा.

 

Noida Airport

Noida Airport: यूपी के नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण तेज़ी से अंतिम चरण में पहुंच चुका है. इस महीने की 15  तारीख तक कामर्शियल फ्लाइट ट्रायल पूरा हो जाएगा, और अप्रैल 2024 से यात्री नियमित उड़ान सेवाओं का लाभ ले सकेंगे. 21 नवंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शिलान्यास किए गए. इस एयरपोर्ट की शुरुआत 60 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के साथ होगी. 

एयरपोर्ट पर भारतीय संस्कृति की झलक  
रनवे और एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर का काम पूरा हो चुका है. एयरपोर्ट पर अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ भारतीय संस्कृति की झलक भी दिखाई देगी. डिजिटली पेपरलेस यात्रा और शून्य कार्बन उत्सर्जन की दिशा में यह एयरपोर्ट एक बड़ा कदम होगा.

देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट 
एयरपोर्ट के पहले चरण में 1.2 करोड़ सालाना यात्रियों की क्षमता होगी, और जैसे-जैसे यात्री संख्या बढ़ेगी, इसका विस्तार 6 रनवे तक किया जाएगा. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का विकास भारत में सबसे तेजी से हो रहा है, और यह देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन जाएगा. 
 
घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ान
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए ज्यूरिख, दुबई, और सिंगापुर जैसे प्रमुख हब से फ्लाइट्स शुरू होंगी, जबकि घरेलू सेवाओं के लिए लखनऊ, अहमदाबाद, वाराणसी, और मुंबई जैसे शहरों के लिए उड़ानें होंगी. 

इसके अलावा, एयरपोर्ट के परिसर में फाइप स्टार होटल, मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक हब और एमआरओ भी विकसित की जा रही हैं. एयरपोर्ट में रेल और सड़क कनेक्टिविटी भी विकसित की जा रही है, जिससे यात्रियों को एक सुविधाजनक यात्रा अनुभव मिलेगा. 

एयरपोर्ट के अधिकारी ने क्या कहा?
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट नोडल अधिकारी ने बताया कि  एयरपोर्ट के सभी कार्य निर्धारित समय पर पूरे हो रहे हैं. पंद्रह दिसंबर से पहले कामर्शियल फ्लाइट ट्रायल किया जाएगा. अप्रैल 2025 से एयरपोर्ट पर नियमित उड़ान सेवा शुरू हो जाएगी.

इसे भी पढे़: किसान आंदोलन पर सीएम योगी का बड़ा कदम,‌ एक फैसले से किसानों का गुस्सा किया शांत

New Noida: नया नोएडा के लिए बंटेगा एक हजार करोड़ का मुआवजा, 80 गांवों में नए निर्माण पर रोक

 

Trending news