Moradabad Hindi News: मुरादाबाद जिला जेल में समाजवादी पार्टी नेताओं द्वारा संभल हिंसा के आरोपियों से अवैध मुलाकात का मामला सामने आया. इस पर योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुरादाबाद के जेलर और डिप्टी जेलर को सस्पेंड कर दिया है.
Trending Photos
Moradabad News/ आकाश शर्मा: उत्तर प्रदेश सरकार ने मुरादाबाद जिला जेल में हुई गंभीर लापरवाही को लेकर सख्त कदम उठाया है. संभल हिंसा के आरोपियों से समाजवादी पार्टी के नेताओं की अवैध मुलाकात के बाद डीजी जेल ने जेलर विक्रम सिंह यादव और डिप्टी जेलर प्रवीण सिंह को सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ ही, जेल अधीक्षक पीपी सिंह के खिलाफ कार्यवाही की सिफारिश शासन को भेजी गई है.
घटना सोमवार की है, जब सपा विधायक नवाबजान, चौधरी समरपाल सिंह और पूर्व सांसद एसटी हसन सहित कई सपा नेता मुरादाबाद जेल में बंद संभल हिंसा के आरोपियों से मिले थे. आरोप है कि इन नेताओं ने बिना पर्ची के मुलाकात की, जो जेल मैन्युअल का उल्लंघन है. हालांकि, विधायकों और सांसदों को अपने जिले की जेल में बंद कैदियों से मुलाकात का विशेष अधिकार होता है.
गौरतलब है कि संभल में जेल न होने के कारण हिंसा के आरोपियों को मुरादाबाद जेल में रखा गया है. डीजी जेल के निर्देश पर मामले की जांच डीआईजी जेल कुंतल किशोर को सौंपी गई है.
इसे भी पढे़: बदायूं की 800 साल पुरानी जामा मस्जिद!, किस मुगल बादशाह ने बनवाई, नीलकंठ महादेव मंदिर के मिले एक्सक्लूसिव सबूत!
Sambhal violence: संभल हिंसा का पाकिस्तान कनेक्शन!, मिले विदेशी हथियारों में इस्तेमाल खोखे