Prayagraj Tourist Places: महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद आप प्रयागराज के इन 7 बेहतरीन जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं. ये सभी जगहें अपने आप में बेहतरीन हैं.
यहां के तीन नदियों का संगम गंगा, यमुना और सरस्वती का संगम लोगों को अपनी ओर तो खींचता ही है इसके साथ-साथ इलाहाबाद किला से लेकर यहां कि कई ऐतिहासिक चमत्कारों और शानदार वास्तुकला भी लोगों को आकर्षित करता है.
इलाहाबाद में घूमने के लिए कई जगहें हैं. तो चलिए आपको यहां की कुछ मशहूर जगहों के बारे में बताते हैं ताकि जब आप कुंभ मेला 2025 के लिए प्रयागराज आएं तो संगम अलाव भी इन जगहों को भी एक्सप्लोर कर सें.
प्रयागराज के लेटे हनुमान मंदिर में आराम कर रहे हनुमान जी के दर्शन कर सकते हैं. यूपी की धर्म नगरी प्रयागराज में हनुमान जी का यह एक बहुत ही अनोखा मंदिर है. जहां पर वे लेटे हुए हैं. मान्यता है कि संगम का पूरा पुण्य हनुमान जी दर्शन के बाद ही मिल पाता है. तो आप संगम स्नान के बाद यहां पूजा करने जरूर आएं.
प्रयागराज का खुसरो बाग लुकरगंज में स्थित है जो प्रयागराज के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है. इस बाग की संरचना में मुगल वास्तुकला साफ दिख जाएगी. यहां पर तीन शानदार डिजाइन के बलुआ पत्थर से बने मकबरे हैं. ये बाग अमरूद के पेड़ों के साथ ही गुलाबों के एक विस्तृत सुंदर बगीचे से सजा है. जो बाग की खूबसूरती बढ़ाता है.
माना जाता है कि प्रयागराज का आनंद भवन नेहरू परिवार का पूर्व निवास स्थान हुआ करता था, लेकिन अब इसे राष्ट्रीय संग्रहालय के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है. कहते हैं कि इस भवन का डिजाइन मोतीलाल नेहरू ने खुद तैयार किया था.. यहां आप घूमने के लिए आ सकते हैं.
1583 में निर्मित, प्रयागराज का किला गंगा और यमुना के संगम के तट पर स्थित है जो शहर का सबसे प्रसिद्ध और ऐतिहासिक पर्यटन स्थल माना जाता है. इस फोर्ट को मुगल सम्राट अकबर के शासनकाल के दौरान निर्मित किया गया. यहां पर आपको किले के कुछ हिस्सों में शिलालेखों और बाहरी भाग में मुगल वास्तुकला देखने को मिल जाएगा.
प्रयागराज का जवाहर तारामंडल आनंद भवन के बगल में स्थित है जिसे 1979 में निर्मित किया गया. जवाहर तारामंडल विज्ञान व इतिहास का एक अच्छा संगम है. हर साल, जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल लेक्चर नामक एक भव्य समारोह का आयोजन इसी तारामंडल में किया जाता है. यहां पर सौर मंडल और अंतरिक्ष से जुड़े कई शो दिखाए जाते हैं.
प्रयागराज के प्रसिद्ध पार्कों में से एक चंद्रशेखर आजाद पार्क 133 एकड़ में फैला है जो पहले अल्फ्रेड पार्क और कंपनी बाग के नाम से भी जाना जाता था. अंत में चंद्रशेखर आजाद के शहीद होने पर इसें चंद्रशेखर आजाद पार्क कहा जाने लगा. हरियाली और शांति चाहिए तो आप यहां पर आ सकते हैं. बच्चों को यहां पर आप खेलते देख सकेंगे.
ऑल सेंट कैथेड्रलयूपी प्रयागराज के खूबसूरत चर्च में से है जिसका निर्माण 19वीं शताब्दी के आखिरी में किया गया. इसे चर्च ऑफ स्टोन भी कहा जाता है. पर्यटकों और ईसाई धर्म के लोगों की यहां पर खासा भीड़ होती है. यहां आप भी चाहे तो आ सकते हैं.