Gujarat Giants vs U Mumba: प्रो कबड्डी लीग में आज भिड़ेंगे गुजरात जायंट्स और यू मुंबा, जानिए कब और कहां देख पाएंगे लाइव स्ट्रीमिंग
Advertisement

Gujarat Giants vs U Mumba: प्रो कबड्डी लीग में आज भिड़ेंगे गुजरात जायंट्स और यू मुंबा, जानिए कब और कहां देख पाएंगे लाइव स्ट्रीमिंग

Gujarat Giants vs U Mumba: गुजरात जाएंट्स और यू मुंबा के बीच होने खेला जाएगा. अभी तक दोनों टीमों ने एक भी मैच नहीं हारा है. जानिए इस मैच की टाइमिंग से लेकर कब और कहां देख पाएंगे. 

Gujarat Giants vs U Mumba: प्रो कबड्डी लीग में आज भिड़ेंगे गुजरात जायंट्स और यू मुंबा, जानिए कब और कहां देख पाएंगे लाइव स्ट्रीमिंग

Gujarat Giants vs U Mumba: प्रो कबड्डी लीग के 10वें सीजन का सातवां मुकाबला गुजरात जाएंट्स और यू मुंबा के बीच होने खेला जाएगा. अभी तक दोनों टीमों ने एक भी मैच नहीं हारा है. गुजरात जाएंट्स जहां तेलुगू और बेंगलुरु बुल्स को हरा चुकी है. वहीं यू मुंबा ने यूपी योद्धा को शिकस्त दी है. यानी आज दोनों टीमों के बीच होने वाली भिड़ंत दिलचस्प होगी क्योंकि किसी एक का विजय अभियान रुकना तय है. जानिए इस मैच की टाइमिंग से लेकर कब और कहां देख पाएंगे. 

गुजरात जाएंट्स और यू मुंबा के बीच मुकाबला कब खेला जाएगा ? (Gujarat Giants vs U Mumba, Match Date) 
गुजरात जाएंट्स और यू मुंबा की टीम 5 दिसंबर 2023 को आमने-सामने होंगी. 

गुजरात जाएंट्स और यू मुंबा के बीच मैच कितने बजे खेला जाएगा ? (Gujarat Giants vs U Mumba, Match Time) 
गुजरात जाएंट्स और यू मुंबा की टीम के बीच मैच 5 दिसंबर रात 8 बजे से खेला जाएगा. 

गुजरात जाएंट्स और यू मुंबा के बीच मैच टीवी पर कहां देख सकते हैं? (Gujarat Giants vs U Mumba, Broadcast) 
गुजरात जाएंट्स और यू मुंबा के बीच मैच आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. 

गुजरात जाएंट्स और यू मुंबा के बीच मैच मोबाइल और लैपटॉप पर कहां देख सकते हैं? (Gujarat Giants vs U Mumba Live Streaming) 
गुजरात जाएंट्स और यू मुंबा के बीच मैच आप मोबाइल पर डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं. 

गुजरात जायंट्स की टीम
सोमबीर, विकास जागलान, सौरव गुलिया, दीपक राजेंद्र सिंह, रवि कुमार, मोरे जीबी, जीतेंद्र यादव, नितेश, जगदीप, बालाजी डी, मनुज, सोनू, राकेश, रोहन सिंह, पारतीक दहिया, फज़ल अत्राचली, रोहित गुलिया, मोहम्मद एस्माईल नबीबख्श और अरकम शेख.

यू मुंबा की टीम
गिरीश मारुति एर्नाक, महेंद्र सिंह, गुमान सिंह, अमीरमोहम्मद जफरदानेश, अलीरेज़ा मिर्ज़ाइयन, रोहित यादव, कुणाल, विश्वनाथ वी, सौरव पार्थे, सुरिंदर सिंह, जय भगवान, रिंकू, हेइदराली एकरामी, शिवम, शिवांश ठाकुर, प्रणय, विनय राणे, रूपेश और सचिन.

 

Trending news