Saharanpur News in Hindi: उत्तर प्रदेश में एक शादी के दौरान जोरदार हंगामा देखने को मिला. जब वहां दूल्हे की गर्लफ्रैंड पहुंच गई और उसने शादी रुकवाने के लिए जमकर वहां हंगामा किया.
Trending Photos
Saharanpur News in Hindi: उत्तर प्रदेश में शादी की सहालगों के बीच रोजाना दिलचस्प खबरें सामने आती हैं. ऐसी ही एक खबर सहारनपुर से सामने आई है. दरअसल, सहारनपुर में केरल से पहुंची युवती ने दूल्हे को अपना शौहर बता कर निकाह रुकवा दिया. लड़की ने बताया कि दूल्हे से उसका पिछले 7 साल से प्रेम संबंध है. उसका निकाह हो चुका है और वो उसका शौहर है और अब वह किसी और का नहीं होने देगी. इतना ही नहीं उसका गर्भपात भी कर चुका है.
जानकारी के मुताबिक, जब दोनों पक्षों में लेनदेन की बात चली रही थी तभी इस लड़की ने पहुंचकर हंगामा कर दिया. लड़की ने सबूत के तौर पर अपने निकाह के फोटो भी दिखाए. काफी देर तक यह हंगामा चलता रहा. दूल्हे ने माना कि उसके इस लड़की से संबंध हैं. इसके बाद दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे और उसके पिता को बंधक बना लिया. उन दोनों को धोखाधड़ी की शिकायत के साथ गागलहेडी थाने में दे दिया.
दरअसल बिहारीगढ़ के गांव शेरपुर निवासी दिलबहार से गागलहेडी क्षेत्र निवासी लड़की का निकाह हो रहा था. तभी केरल के जिला अन्नाकुलम निवासी दूसरी लड़की वहां पहुंच गई और चिल्लाने लगी कि दिलबहार उसका पति है और उसने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी है. दिलबहार केरल में फर्नीचर का काम करता है और वहीं पर इस लड़की से उसकी दोस्ती हो गई जो प्रेम प्रसंग में बदल गई और दोनों करीब आ गए. सात साल से दोनों का अफेयर चल रहा था.
दुल्हन पक्ष ने दोनों को बिठाया और बातचीत की. जब लड़की से सबूत मांगे तो उसने फोटो और वीडियो भी दिखाए. इतना ही नहीं दूल्हे के मोबाइल में ही चैटिंग भी दिखाई. दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे को और उसके पिता को थाने में दे दिया. एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि उन्हें इस प्रकार की शिकायत मिली है. दोनों पक्षों से बात की जा रही है. दूल्हा पक्ष दुल्हन पक्ष के खर्च को देने के लिए तैयार हो गया है और निकाह तोड़ दिया गया है. तहरीर के बाद कोई कार्रवाई की जाएगी.