Paush Month 2024: कल से शुरू हो रहा पौष माह, देखें मकर संक्रांति समेत इस महीने पड़ने वाले व्रत-त्योहारों की लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2029936

Paush Month 2024: कल से शुरू हो रहा पौष माह, देखें मकर संक्रांति समेत इस महीने पड़ने वाले व्रत-त्योहारों की लिस्ट

Paush Month 2024 Vrat: हिंदू पंचांग के अनुसार पौष 10वां महीना होता है. इसका खास महत्व है. इसमें मकर संक्रांति, अखुरथ संकष्टी चतुर्थी, पाक्षिक एकादशी और प्रदोष व्रत समेत कई व्रत त्योहार हैं. देखिए कौन-कौन से प्रमुख व्रत-त्योहार  कब पड़ने वाले हैं. 

 

Paush Month 2024: कल से शुरू हो रहा पौष माह, देखें मकर संक्रांति समेत इस महीने पड़ने वाले व्रत-त्योहारों की लिस्ट

Paush Month 2024 Vrat: हिंदू पंचांग के अनुसार मार्गशीर्ष माह के बाद पौष मास की शुरुआत होती है. यह साल का 10वां महीना होता है. इस महीने का खास महत्व है, इसमें मकर संक्रांति, अखुरथ संकष्टी चतुर्थी, पाक्षिक एकादशी और प्रदोष व्रत समेत कई व्रत त्योहार आते हैं. पौष माह की शुरुआत 27 दिसंबर 2023 से हो रही है जो 25 जनवरी 2024 तक रहेगा. यह महीना भगवान सूर्य और पितरों की पूजा के लिए सबसे बेहतर माना गया है. आइए जानते हैं इस महीने में कौन-कौन से प्रमुख व्रत-त्योहार पड़ने वाले हैं. 

पौष माह का महत्व (Paush Month Significance)
पौष माह की पूर्णिमा को चंद्रमा के पुष्य नक्षत्र में होने के चलते इसका नाम पौष रखा गया. धार्मिक ग्रंथों के मुताबिक पौष मास में भगवान सूर्य 11 हजार किरणों के साथ तपकर सर्दी से राहत देते हैं. मान्यता है कि पौष महीने में भगवान सूर्य की उपासना करने से सेहत अच्छी रहती है और उम्र बढ़ती है.

पौष मास 2023 के व्रत त्योहार
27 दिसंबर 2023 मंगलवार- पौष मास की शुरुआत हो रही है. 
30 दिसंबर 2023, शनिवार को संकष्टी गणेश चतुर्थी है, इसे अखुरथ संकष्टी चतुर्थी के नाम से भी जानते हैं. 
01 जनवरी 2024 – नया साल, 
03 जनवरी 2024- मासिक कृष्ण जन्माष्टमी
07 जनवरी 2024-;सफला एकादशी<br>09 जनवरी 2024 -प्रदोष व्रत
09 जनवरी 2024-मासिक शिवरात्रि
11 जनवरी 2024 – पौष अमावस्या, दर्श अमावस्या
12 जनवरी 2024 – स्वामी विवेकानंद जयंती
14 जनवरी 2024- मकर संक्रांति
14 जनवरी 2024- विनायक चतुर्थी
15 जनवरी 2024- पोंगल
16 जनवरी 2024- वस्सी उत्तरायण
17 जनवरी 2024- गुरु गोविंद सिंह जयंती
18 जनवरी 2024- शाकम्भरी उत्सव आरम्भ
21 जनवरी 2024- पौष पुत्रदा एकादशी
22 जनवरी 2024- कूर्म द्वादशी
23 जनवरी 2024- भौम प्रदोष व्रत
24 जनवरी 2024- हजरत अली का जन्मदिन
25 जनवरी 2024- शाकंभरी पौष पूर्णिमा (शाकंभरी जयंती)

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा. 

Trending news