Mangalwar Ke Upay: मंगलवार को भूलकर भी ना करें ये 5 काम, बजरंगबली हो सकते हैं नाराज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1804793

Mangalwar Ke Upay: मंगलवार को भूलकर भी ना करें ये 5 काम, बजरंगबली हो सकते हैं नाराज

Mangalwar Ke Upay: आज मंगलवार है. आज के दिन कुछ उपाय कर आप संकटमोचन हनुमान को प्रसन्न कर सकते हैं. उनकी कृपा प्राप्त कर सकते हैं.  

Mangalwar Ke Upay

Mangalwar Ke Upay: आज 1 अगस्त, दिन मंगलवार है. हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन रामभक्त हनुमान (Lord Hanuman) को समर्पित होता है. हनुमान जी को संकटमोचन भी कहा जाता है. मान्यता है कि आज के दिन हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने से भक्तों के सारे संकट मिट जाते हैं. बजरंगबली अपने भक्तों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं.  ऐसे में अगर आप भी बजरंगबली को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो आज कुछ उपाय करने से आपको लाभ मिल सकता है. 

मंगलवार के उपाय (Mangalwar Ke Upay)
शाम को मंदिर जाकर हनुमान जी की प्रतिमा के सामने चमेली के तेल से दिया जलाएं. इससे बजरंगबली प्रसन्न होते हैं. 
साबुत पान का पत्ता लें. उसमें थोड़ी मात्रा में गुड़ और चना रखें और भोग स्वरूप हनुमानजी को अर्पित करें. इससे घर में सुख-समृद्धि का वास रहता है. 
मंगलवार को एक नारियल लेकर सिर के ऊपर से सात बार घुमाएं और हनुमान मंदिर में रख आएं. मान्यता है कि इस उपाय से आर्थिक स्थिति में सुधार आता है. 
बजरंगबली को मीठे पान का बीड़ा अर्पित करें. मान्यता है कि यह उपाय नौकरी पाने के लिए काफी लाभकारी है. 
108 बार "ॐ श्री हनुमते नमः" या "ॐ रामदूताय नम:" में से किसी एक मंत्र का जाप करें. 

मंगलवार को भूलकर भी ना करें ये काम 
मंगलवार को भूलकर भी बाल और नाखून नहीं काटना चाहिए.
मंगलवार को काले कपड़े न पहनें. ऐसा करने से बजरंग बली नाराज हो जाते हैं. 
आज के दिन घर में हवन नहीं करना चाहिए और न ही हवन की सामग्री खरीदनी चाहिए. ऐसा करने से जातक को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है. 
मंगलवार को शृंगार का सामान न खरीदें. ऐसा करना ब्रह्मचारी बजरंग बली का अपमान माना जाता है.
मंगलवार को घर में कैंची, चाकू, गाड़ी या लोहे का कोई भी सामान खरीदना वर्जित माना गया है.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.  सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा. 

Aaj Ka Panchang 1 August : आज का पंचांग, जानें मंगलवार की तिथि, ग्रह, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

UP Petrol-Diesel Rate: यूपी में पेट्रोल-डीजल के रेट जारी, जानें आपके शहर में तेल सस्ता हुआ या महंगा?

Watch Astro Remedies: अगर बेवजह के शत्रुओं ने कर दिया है आपका जीना दुश्वार, तो ज्योतिष के उपाय करेंगे बेड़ा पार

Trending news