Ujjain Mahakaleshwar Jyotirling: भगवान भोले नाथ को खुश करने का पर्व आने वाला है. शिवभक्तों को पूरे साल महाशिवरात्रि का इंतजार रहता है. जानें इस बार कर है महाशिवरात्रि और उज्जैन महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग भस्म आरती क्यों होती है इस दिन खास.....
Trending Photos
Mahashivratri 2024: शिवभक्तों को महाशिवरात्रि का पूरे साल इंतजार रहता है. अपने अराध्य भोले नाथ को खुश करने का इससे अच्छा कोई समय नहीं हो सकता. माना जाता है कि भोले नाथ पत्र- पुष्प औऱ 1 लोटा जल से खुश हो जाते हैं. साल 2024 में महाशिवरात्रि का पर्व 8 मार्च शुक्रवार के दिन पड़ रहा है. शिवभक्तों को बड़ी बेसब्री से इस दिन का इंतजार रहता है. शास्त्रों के अनुसार भगवान भोले नाथ को खुश करने का इससे अच्छा कोई समय नहीं हो सकता.
महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पुजारियों के द्वारा भस्म आरती की जाती है. शिवरात्रि का शिव भक्तों के लिए बहुत महत्त्व है. इस दिन छोटे से छोटे शिव मंदिर से लेकर सभी ज्योतिर्लिंगों में शिव की पूजा अर्चना होती है. भक्त अपने आराध्य देव का जल और दूध से अभिषेक करते हैं. बिल्वपत्र चढ़ाकर शिव का प्रसन्न किया जाता है. लेकिन महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग ऐसा है जहां पर शिव की भस्म आरती की जाती है. यहां शिवलिंग पर भस्म यानि राख लगाया जाता है. इसलिए यहां की आरती में शामिल होने की कामना हर शिव भक्त के मन में होती है.
ये खबर भी पढ़ें- Mahashivratri 2024: इस महाशिवरात्रि पर 2 केदार के दर्शन होंगे एक साथ, इस स्थान का शिव से है गहरा नाता
महाकालेश्वर मंदिर का महत्त्व
देशभर के बारह ज्योतिर्लिंगों में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का अपना एक अलग महत्व है. यहां महाकाल की पूजा की जाती है. कहते हैं- काल उसका क्या बिगाड़े, भक्त जो महाकाल का. मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकाल का मंदिर विश्व का एक मात्र ऐसा शिव मंदिर है जहां दक्षिणमुखी शिवलिंग है. यहां तड़के चार बजे भस्म आरती करने का विधान है. यहां आयु और स्वास्थय की कामना के लिए भक्त महाकाल का प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं. भस्म आरती में शामिल होने के लिए यहां भक्तों का तांता लगा रहता है. इस आरती में शामिल होने के लिए भक्त बहुत उत्साहित रहे हैं.
क्यों की जाती है भस्म आरती
यहां भस्म आरती करने के पीछे भी एक कहानी है. महाकाल मंदिर में भस्म आरती का ब्रह्म महूर्त है, कहते हैं सुबह 4 बजे के लगभग यह आरती भगवान शिव को जगाने के लिए की जाती है. एक पौराणिक कथा भी इस संबंध में जुड़ी हुई है जिसके अनुसार उज्जैन में पहले राजा चन्द्रसेन का शासन था. एक बार वहां दूषण नाम के दुष्ट राक्षस ने आक्रमण कर दिया. इस आक्रमण से बचने के लिए राजा और अन्य अभी भक्त महाकाल की शरण में गए. इस आक्रमण से महाकाल ने भक्तों की रक्षा की. भगवान शिव ने दैत्य के वध के पश्चात उसकी राख से अपना शृंगार किया और हमेशा के लिए वहां बस गए. तभी से यहां भस्म आरती की जाने लगी.