इस राशि के जातक गलती से भी न पहनें सोने के आभूषण, हो सकता है भारी नुकसान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2507235

इस राशि के जातक गलती से भी न पहनें सोने के आभूषण, हो सकता है भारी नुकसान

gold wearing tips: शास्त्र कहता है कि जिनका बृहस्पति खराब है वे सोना न पहनें. ऐसे जातक सोना पहन लें तो वे पेट, गर्भाशय, यूट्रस की दिक्कत का सामना करते हैं. ज्योतिष के अनुसार गुस्सैल लोगों को भी सोना नहीं पहनना चाहिए.

gold

gold wearing tips: यूं तो सोने की बनी ज्वैलरी पहनना सभी को अच्छा लगता है. लेकिन क्या आपको पता है कि सोने की बनी चीज पहनना जरूरी नहीं आपके लिए शुभ ही हो. जी हां अब आप सोच रहे होंगे कि सोना पहनने और न पहनने में शुभ अशुभ का विचार कैसे किया जा सकता है. लेकिन ऐसा है, आइए इसके बारे में बताते हैं. दरअसल सोना पहनना कुछ राशि के जातकों को सूट नहीं करता है. ज्योतिष शास्त्र कहता है कि सोने का संबंध सीधा सीधा बृहस्पति ग्रह से है. सोना पहनने से राशि के जातकों का बृहस्पति मजबूत होता है. यही नहीं इससे जिंदगी में धन और सुख की कोई कमी नहीं रहता है.

ज्योतिष के अनुसार मेष, कर्क, सिंह, धनु, मीन राशि के जातकों को सोना जरूर पहनना चाहिए. यह उनके लिए बहुत शुभकारी सिद्ध होता है. अब सवाल ये कि किस राशि के जातकों को सोना नहीं पहनना चाहिए. आइए इसका उत्तर भी देते हैं. वृषभ, मिथुन, मकर और कुंभ राशि के जातकों को सोना पहनने से बचना चाहिए. वहीं जिन लोगों को पेट की, थायरॉयड की या कोलेस्ट्रॉल की दिक्कत है तो भी ऐसे लोगों को सोना नहीं पहनना चाहिए. जिन लोगों का वजन अधिक है उनको भी सोना नहीं पहनना चाहिए. ज्योतिष विद्या कहती है कि मोटापे का संबंध बृहस्पति ग्रह से है. जो लोग वजन की दिक्कत से पहले ही परेशान हैं वे सोना न ही पहनें तो बेहतर है.

कैसे धारण करें - अगर आप अपनी तर्जनी में सोना धारण करते हैं तो आपकी कंसंट्रेशन पावर बढ़ती है. इसके अलावा जो जातक एक हैप्पी लव लाइफ चाहते हैं उनको भी गले में सोने की चेन पहननी चाहिए. संतान प्राप्ति की इच्छा रखने वाले अनामिक में सोना धारण करें. सोना पहनने के इच्छुक मध्यमा उंगली में अंगूठी पहन सकते हैं. ज्योतिषशास्त्र कहता है कि छोटी अंगुली में सोना पहनना श्वास संबंधी रोगों को दूर करता है. इसके अलावा सोने की बालियां आपके तनाव को कम करती हैं. 

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह व सुझाव केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से है. 

यह भी पढ़ें:

TAGS

Trending news