Happy New Year 2024: नए साल के पहले दिन करें इन मंत्रों और श्लोकों का जाप, धन से भर जाएगी खाली झोली
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2038256

Happy New Year 2024: नए साल के पहले दिन करें इन मंत्रों और श्लोकों का जाप, धन से भर जाएगी खाली झोली

Happy New Year 2024 Shloka Mantras Quotes in Hindi: शास्त्रों के अनुसार किसी शुभ कार्य की शुरुआत मंत्रों के जाप से की जाए तो मानसिक, शारीरिक और आत्मिक लाभ मिलता है. आप भी जीवन में व्याप्त आर्थिक संकटों को दूर करना चाहते हैं तो नव वर्ष के पहले दिन पूजा के समय इन मंत्रों का जाप करें.

Happy New Year 2024: नए साल के पहले दिन करें इन मंत्रों और श्लोकों का जाप, धन से भर जाएगी खाली झोली

Happy New Year 2024 Messages Shloka Mantras Quotes in Hindi: आज से नया साल शुरू हो गया है. नए साल का पहला दिन हर किसी के लिए खास होता है.  नए साल के शुरू होते ही लोग एक दूसरे को उपहार देते हैं और खुबसूरत संदेश भेजकर शुभकामनाएं भी देते हैं.  ताकि पूरा वर्ष उनके लिए शुभ हो.  हिंदू शास्त्र में कुछ मंत्रों को बेहद प्रभावशाली माना गया है. ऐसी मान्यता है कि नए साल की शुरुआत कुछ खास मंत्रों से की जाए तो इसका शुभ प्रभाव साल भर दिखाई पड़ता है. आइए यहां पर कुछ श्लोक और मंत्र दिए जा रहे हैं जो आपके करीबियों को नववर्ष को शुभ बना देंगे... 

New Year Totke 2024: नए साल पर करें नारियल से जुड़ा ये अचूक उपाय, जमकर बरसेगा पैसा ही पैसा

 

वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ।
निर्विघ्नं कुरुमे देव सर्वकार्येषु सर्वदा।।
नववर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं 

ऊं भास्कराय नम: 
1 जनवरी पर सूर्य देव को जल जरुर अर्पित करें और इस मंत्र का जाप करें. ऐसी मान्यता है इससे करियर में अच्छा पद-सुख और धन प्राप्त होता है. प्रतिष्ठा बढ़ती है.
नववर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं 

ऊं नम: शिवाय 
आज सोमवार है.ऐसे में महादेव का जलाभिषेक करते हुए इस मंत्र का जाप करें. ऐसी मान्यता है शिव के पंचाक्षरी मंत्र जाप से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. जीवन की हर परेशानी दूर हो जाती है.
नववर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं

New Year 2024 Mistake: नए साल के पहले दिन क्या करें और क्या नहीं? यहां जान लें ज्योतिष नियम

ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्ये नम:
ये महालक्ष्मी का मंत्र है, नए साल के पहले दिन लक्ष्मी जी के ध्यान कर इस मंत्र का 108 बार जाप करें. ऐसा करने से धन का अभाव नहीं रहता. 
नववर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं 

'ॐ भूर्भव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात्'
 गायत्री मंत्र समस्त इच्छाओं की पूर्ति करता है. इसलिए नए साल पर अपने ईष्ट देव की पूजा के बाद इस मंत्र का जाप जरुर करें.

वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ।
निर्विघ्नं कुरुमे देव सर्वकार्येषु सर्वदा।।
नववर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं 

Happy New Year 2024: अपनों की लाइफ में चाहते हैं खुशियां तो नए साल के पहले दिन भूलकर भी नहीं दें ये चीजे, तंगी कर लेगी घर में बसेरा

श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा। 
नववर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं 

कर्ज मुक्ति के लिए मंत्र
ॐ ह्रीं महालक्ष्मी च विद्महे विष्णुपत्नीं च धीमहि तन्नो लक्ष्मीः प्रचोदयात् ह्रीं ॐ
नववर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं 

शिव मूल मंत्र
ॐ नमः शिवाय॥
नववर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं 

जनवरी में  होने जा रहा 4 ग्रहों का गोचर,नए साल में इन 5 राशियों की आएगी मौज

धन प्राप्ति  के लिए मंत्र
ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं त्रिभुवन महालक्ष्म्यै अस्मांक दारिद्र्य नाशय प्रचुर धन देहि देहि क्लीं ह्रीं श्रीं ॐ ।
नववर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं 

ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं सौं ॐ ह्रीं क ए ई ल ह्रीं ह स क ह ल ह्रीं सकल ह्रीं सौं ऐं क्लीं ह्रीं श्री ॐ।

ॐ ह्री श्रीं क्रीं श्रीं क्रीं क्लीं श्रीं महालक्ष्मी मम गृहे धनं पूरय पूरय चिंतायै दूरय दूरय स्वाहा ।

विष्णु जी की कृपा बनी रहे
ॐ नमो नारायण। श्री मन नारायण नारायण हरि हरि।  
नववर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं 

शिव जी की कृपा बनी रहे
ॐ तत्पुरुषाय विद्महे, महादेवाय धीमहि, तन्नो रूद्र प्रचोदयात्।
नववर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं 

‘कराग्रे वसते लक्ष्मी: करमध्ये सरस्वती, करमूले स्थितो ब्रह्मा प्रभाते करदर्शनम्’ 
इस मंत्र का जाप करें. इससे लक्ष्मी जी प्रसन्न रहती है.

New Year 2024 gift for Boyfriend: बॉयफ्रेंड हो जाएगा खुश अगर हैपी न्यू ईयर पर दिया ये वाला मस्त गिफ्ट, देखते ही हो जाएगा लट्टू

सुख समृद्धि के लिए मंत्र
‘ॐ जूं स माम् पालय पलाय नमः, और ‘ॐ हौं जूं सः’ 
उत्तम स्वास्थ्य, समृद्धि और सुखमय जीवन के लिए भगवान शिव के महामृत्युंजय स्वरूप का ध्यान करना चाहिए. इससे मनुष्य रोगों का डर नहीं रहता है.

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.

Mesh Rashifal 2024: मेष राशि के लिए कैसा रहेगा 2024, प्‍यार और रोमांस के मामले में मार सकते हैं बाजी

Capricorn Health Horoscope 2024: मकर राशि के लिए साल 2024 रहेगा सेहतमंद, बस इस माह शनि करेंगे परेशान

 

Trending news