Pati-Patni Ka Rishta: हर पति पत्नी चाहते हैं कि उनकी जिंदगी खुशहाल हो और आपसी प्यार बना रहे. लेकिन कुंडली में ग्रहों की दशा आपके आपसी रिश्ते को बहुत प्रभावित करती है.
Trending Photos
According To Astrology Reletionship Tips: सनातन धर्म में शादी से पहले कुंडली मिलान का बहुत अधिक महत्त्व है. अगर कुंडली नहीं मिले तो विवाह नहीं किया जाता. कई बार कुंडली मिलान सटीक बैठ जाता है लेकिन ग्रहों की दशा के कारण रिश्तों में बहुत उतार चढ़ाव आता है. इन ग्रहों में बहुत महहतवपूर्ण स्थान है मंगल का. कुंडली में मंगल की कौन सी स्थिति है इसका सीधा असर पति पत्नी के रिश्ते को प्रभावित करता है. यह ग्रह मेष और वृश्चिक राशि का स्वामी है. सूर्य, चंद्रमा और बृहस्पति इसके मित्र या शुभ ग्रह माने जाते हैं और बुध इसका विरोधी ग्रह है. यहां जानें की कुंडली में मंगल दोष कब होता है और क्या हैं इसके उपाय.
ये खबर भी पढ़ें- Lappu Sa Sachin Aunty: लप्पू सा सचिन कहने वाली आंटी जा सकती हैं जेल! सीमा हैदर सिखाएगी सबक
ऐसे बनता है कुडली में मंगल दोष
मंगल दोष के उपाय
Watch: Seema Haider ने बोला सनी देओल का मशूहर डायलॉग, पीएम मोदी और सीएम योगी से लगाई ये गुहार