Chhath Puja Third Day 2023: छठ महापर्व की शुरुआत इस साल 17 नवंबर से हो चुकी है और 20 नवंबर को यानी कल छठ का तौथा दिन है और जब उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा.
Trending Photos
Chhath Arghya Vidhi: चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत इस साल 17 नवंबर से हो चुकी है. छठ के चौथा दिन भगवान सूर्य की उगते हुए पूजा की जाती है. इस दौरान सूर्योदय की टाइमिंग को लेकर लोगों को कन्फ्यूजन होता है कि कब और किस समय अर्घ्य दिया जाएगा. मान्यता है कि पूरी श्रद्धा से छठ माता और सूर्य देव की पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. छठ पूजा में शुद्धता के साथ ही पवित्रता का विशेष ख्याल रखा जाता है. इस पर्व में व्रती 36 घंटे तक निर्जला व्रत रखता है फिर चौथे दिन के सूर्योदय अर्घ्य के बात पारण करता है.
छठ पूजा का चौथा दिन
छठ महापर्व के समय छठ का चौथा दिन भी बहुत विशेष होता है. सुबह के समय सूर्य देव को अर्घ्य देने के बाद व्रती की प्रथा है. इस दिन बांस की टोकरी में फल, ठेकुआ, चावल के लड्डू आदि प्रसाद के तौर पर रखा जाता है और बांस के सूप को सजाया जाता है. जिस पर सूर्य देव को अर्घ्य दिया जाता है.
आइए जाने 20 नवंबर 2023 को किन किन जगहों पर कब कब सुर्योदय होगा.
लखनऊ
सोमवार, 20 नवंबर 2023 को सुर्योदय का समय,
6:29 am
कानपुर
सोमवार, 20 नवंबर 2023 को सुर्योदय का समय,
6:31 am
देवरिया
सोमवार, 20 नवंबर 2023 को सुर्योदय का समय
6:17 am
वाराणसी
सोमवार, 20 नवंबर 2023 को सुर्योदय का समय
6:18 am
आजमगढ़
सोमवार, 20 नवंबर 2023 को सुर्योदय का समय
6:19 am
गोरखपुर
सोमवार, 20 नवंबर 2023 को सुर्योदय का समय
6:19 am
गाजीपुर
सोमवार, 20 नवंबर 2023 को सुर्योदय का समय
6:16 am
बलिया
सोमवार, 20 नवंबर 2023 को सुर्योदय का समय
6:14 am
जौनपुर
सोमवार, 20 नवंबर 2023 को सुर्योदय का समय
6:20 am
कुशीनगर
सोमवार, 20 नवंबर 2023 को सुर्योदय का समय
6:17 am
बक्सर
सोमवार, 20 नवंबर 2023 को सुर्योदय का समय
6:15 am
पटना
सोमवार, 20 नवंबर 2023 को सुर्योदय का समय
6:10 am
IND Vs AUS: छठ माई से लेकर गंगा आरती तक, देखिए देश के कोने-कोने से कैसे हो रही दुआ