April Festival Calendar 2024: कालाष्टमी, चैत्र नवरात्र से लेकर राम नवमी तक, अप्रैल के व्रत-त्योहारों ये रही पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2174719

April Festival Calendar 2024: कालाष्टमी, चैत्र नवरात्र से लेकर राम नवमी तक, अप्रैल के व्रत-त्योहारों ये रही पूरी लिस्ट

April Festival Calendar 2024: अप्रैल महीने की शुरुआत में कई बड़े त्योहार पड़ रहे हैं, साथ ही कई व्रत पूजा भी भक्तों को इस महीने में करने का अवसर मिलेगा. अप्रैल महीने में पड़ने वाली प्रमुख-व्रत (April 2024 Vrat Tyohar List) त्योहार की पूरी लिस्ट आइए जान लें.

Festivals 2024

April Ke Vrat Tyohar 2024: हिंदू धर्म में लगभग हर माह में कोई न कोई व्रत या त्योहार पड़ता ही है. सभी व्रत व त्योहार पंचांग की तिथि के अनुसार मनाने का विधान है. त्योहार पर लोग अपनी परेशानियां भूल जाते हैं. साथ मिलकर खुशियां मनाते हैं. आइए जाने कि अप्रैल माह में कौन-कौन से व्रत त्योहार पड़ रहे हैं. 

खास है अप्रैल April Festivals 2024 Calendar
पंचांग पर ध्यान दें तो अप्रैल माह में हिंदू चैत्र माह भी चलेगा. इस तरह अप्रैल माह में कई प्रमुख व्रत-त्योहार भी होंगे. इनमें चैत्र नवरात्रि के साथ ही रामनवमी जैसे बड़े त्योहार भी पड़ रहे हैं. पापमोचनी एकादशी , कामदा एकादशी का भी व्रत होगा. इनका विशेष महत्व बताया गया है. अप्रैल माह में हिंदू नववर्ष भई शुरू होगी. इस माह वर्ष का पहला सूर्य ग्रहण भी लगने वाला है. इस तरह अप्रैल बहुत विशेष होने वाला है. 

और पढ़ें- Somvati Amavasya 2024 Date: सोमवती अमावस्या की क्या सही डेट? जानें स्नान-दान का का सही मुहूर्त और पूजा विधि

ये है अप्रैल व्रत-त्योहारों की सूची (April Festivals 2024 List)
01 अप्रैल 2024, सोमवार के दिन- शीतला सप्तमी, कालाष्टमी पड़ रही है.
02 अप्रैल 2024, मंगलवार के दिन- शीतला अष्टमी (बासोड़ा) पड़ रही है.
05 अप्रैल 2024, शुक्रवार के दिन- पापमोचनी एकादशी पड़ रही है.
06 अप्रैल 2024, शनिवार के दिन- शनि त्रयोदशी, प्रदोष व्रत है.
07 अप्रैल 2024, रविवार के दिन- मासिक शिवरात्रि पड़ रही है.
09 अप्रैल 2024, मंगलवार के दिन-  चैत्र नवरात्रि, घटस्थापना, गुड़ी पड़वा है.
11 अप्रैल 2024, गुरुवार के दिन- मत्स्य जयंती, गौरी पूजा पड़ रही है.
12 अप्रैल 2024, शुक्रवार के दिन- लक्ष्मी पंचमी, विनायक चतुर्थी पड़ रही है.
14 अप्रैल 2024, रविवार के दिन- यमुना छठ है.
16 अप्रैल 2024, मंगलवार के दिन- मासिक दुर्गाष्टमी पड़ रही है.
17 अप्रैल 2024, बुधवार के दिन- रामनवमी पड़ रही है.
19 अप्रैल 2024, शुक्रवार के दिन- कामदा एकादशी पड़ रही है.
20 अप्रैल 2024, शनिवार के दिन- वामन द्वादशी पड़ रही है.
23 अप्रैल 2024, मंगलवार के दिन- हनुमान जन्मोत्सव, चैत्र पूर्णिमा व्रत है.
27 अप्रैल 2024, शनिवार के दिन- विकट संकष्टी चतुर्थी व्रत है.

Trending news