Garud Puraan: ये आदतें इंसान को बनाती हैं कंगाल, जीवन भर रूठी रहती हैं मां लक्ष्मी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1733798

Garud Puraan: ये आदतें इंसान को बनाती हैं कंगाल, जीवन भर रूठी रहती हैं मां लक्ष्मी

According Garud Puraan: हमारे बड़े बुजुर्ग हमें कुछ अच्छीआदतें अपनाने को कहते हैं लेकिन हम उन पर गौर नहीं करते. गलत आदतें इंसान को आर्थिक रूप से कंगाल कर देती हैं. गरुड़ पुराण में इन आदतों के बारे में विस्तार से लिखा गया हैं. जानें कौन सी वो आदतें.

(File Photo)

According Garud Puraan: हमारे बड़े बुजुर्ग हमें कुछ अच्छीआदतें अपनाने को कहते हैं लेकिन हम उन पर गौर नहीं करते. गलत आदतें इंसान को आर्थिक रूप से कंगाल कर देती हैं. गरुड़ पुराण में इन आदतों के बारे में विस्तार से लिखा गया हैं. जानें कौन सी वो आदतें. 

सनातन धर्म के 18 पुराणों में से एक है गरुड़ पुराण.  गरुड़ पुराण शास्त्र में भगवान विष्णु और गरुड़ के बीच बातचीत का वर्णन है. गरुड़ एक पक्षी है जो भगवान विष्णु का वाहन है. गरुड़ पुराण में  हिंदू धर्म के मृत्यु, पुनर्जन्म और अंतिम संस्कार से संबंधित बातों के बारे में वर्णन है. इसमें उन बातों के बारे में विस्तार से लिखा गया है जो व्यक्ति के जीवन में कंगाली लाती हैं. 

स्वच्छता से जुड़े नियम - जो यक्ति बाल लम्बे और गंदे रखते हैं, दांतों को नाखून से काटते हैं. गंदे कपडे पहनते हैं, रोज स्न्नान नहीं करते. जिनके दांत पीले और गंदे रहते हैं,बिना हाथ पैर धोये खाना बनाना, बिना हाथ धोये खाना खाना, बिना नहाये धार्मिक कार्यों में जाना, बिना नहाये धार्मिक किताब पढ़ना, नदी और तालाब में शौच करना और कपडे फटे हुए रहते हैं ऐसे लोग कभी आर्थिक रूप से संपन्न नहीं हो सकते. 

ये खबर भी पढ़ें-  Sexual Health Tips: पार्टनर संग रोमांटिक रहेगी लाइफ, यौन शक्ति बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करें ये तरीके

 

सोने के नियम - सुबह देर तक सोना, उलटी दिशा में  और पेट के बल सोना, संध्या बेला में सोना, बिस्तर गन्दा और बिखरा हुआ रखना,  ये सब काम इंसान को दरिद्र बनाते हैं. 

 इसके अलावा अन्य कई बातें हैं जो इंसान को दरिद्र बनाती हैं 
जो व्यक्ति अपने धन का घमंड करता है, रात के समय भी किसी को को मांगने पर भीख नहीं देता, मेहमानों के आने पर नाराज होता है, साधु संतों को अपमानित करता है, भगवान को धन्यवाद नहीं देता, किसी की गरीबी का मजाक उड़ाता है, माँ बाप को अपमानित करता है, ईश्वर को कभी भी धन्यवाद नहीं देता, पड़ोसियों को बेवजह परेशान करता है,  खुद को श्रेष्ठ और दूसरे को हीन समझता है ऐसा व्यक्ति कभी भी अमीर नहीं हो सकता माँ लक्ष्मी इस प्रवृत्ति के इंसान से बहुत दूर रहती हैं. 
 
कुछ और आदतें भी लाती हैं कंगाली 

महिलाओं को खड़े खड़े बाल संवारना, घर में टूटी हुई कंघी रखना, पुरुषों का किसी पेड़ के नीचे और रसोई घर के पास पेशाब करना, बांया पैर पहले पैंट या पैजामे में डालना,  घर में कूड़ा कचरा इकठ्ठा करना, आमदनी से ज्यादा पैसे खर्च करना, पीने का पानी रात भर खुला रखना, शौच करते वक्त बातें करना या पढ़ना, दरवाजे पर बैठे रहना और दीये को फूक मारकर बुझा देना ये सब काम इंसान का धन वैभव खत्म करके उसको कंगाली के रास्ते पर ले जाती हैं.

Trending news