Vande Bharat Train: वंदेभारत में टीटीई ने एमबीबीएस छात्रा को छेड़ा तो मचा बवाल, शर्मनाक हरकत के बाद हुआ फरार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2268570

Vande Bharat Train: वंदेभारत में टीटीई ने एमबीबीएस छात्रा को छेड़ा तो मचा बवाल, शर्मनाक हरकत के बाद हुआ फरार

Vande Bharat Train: वाराणसी से ख़बर सामने आ रही है जहां वंदे भारत के टीटीई ने किया यह कांड. जानिए रांची से वाराणसी आती हुई वंदे भारत एक्सप्रेस में टीटीई ने क्या किया.......

vande bharat express

वाराणसी: वंदे भारत से एक छेड़छाड़ का मामला सामने आ रहा है, जहां 22887 अप रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर कर रही एक मेडिकल की छात्रा के साथ ट्रेन के टीटीई ने मंगलवार को छेड़खानी की. जब ट्रेन कैंट रेलवे स्टेशन पहुंची तो पीड़िता ने जीआरपी थाना में ड्यूटीरत टीटीई पी तेजेस्वर राव के खिलाफ तहरीर दी. जिसके बाद राजकीय रेल पुलिस केस दर्ज कर के घटना की जांच को फाइल सासाराम भेज दी है. 

वाराणसी से मेडिकल की पढ़ाई
आपको बता दें कि रांची की रहने वाली 27 साल की मेडिकल छात्रा वाराणसी में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रही हैं. उसने रांची से वाराणसी आने के लिए वंदे भारत ट्रेन की थी जिसके बाद वह कोच संख्या सी-7  में सुबह पांच बजे सवार हुई थी. जब ट्रेन गया पहुंची तब तक सब ठीक था लेकिन फिर जब ट्रेन वहां से रवाना हुई तो सासाराम पहुंचने से पहले ही ट्रेन का टीटीई छात्रा के बगल में आकर बैठ गया. शुरुआत में उसे कुछ आजीब नहीं लगा पर कुछ देर बाद वह टीटीई छात्रा को घूरने लगा.

टीटीई के की अश्लील बाते 
टीटीई के घूरने के बाद भी छात्रा खामोश रही लेकिन कुछ देर बाद वह छात्रा से अश्लील बाते करने लगा जिसके बाद छात्रा ने उसका विरोध किया. विरोध करने के बाद भी टीटीई कुछ देर तक वहीं धृष्टता दिखाते हुए बैठा रहा फिर उठकर वहां से चला गया. इधर ट्रेन दोपहर में एक बजे वाराणसी पहुंची तो पीड़िता कैंट जीआरपी थाना पहुंची और घटना की तहरीर दी. जिसके बाद पुलिस ट्रेन में पहुंची तो उन्हें वहा आरोपित टीटीई नहीं मिला. 

केस दर्ज किया गया है
आपको बता दें कि प्रभारी निरीक्षक हेमंत सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि घटना चूंकि सासाराम की है इसलिए केस की जांच भी जीआरपी सासाराम ही करेंगे. आरोपित टीटीई भी रांची का रहने वाला है. 
 
पर्स समेत कीमती सामान चोरी 
वहीं कुम्भ एक्सप्रेस में सफर के दौरान एक महिला यात्री के पर्स समेत कीमती सामान चोरी हो गया. बताया जहा रहा है कि पर्स में 10 हजार की नकदी व सोने की चेन समेत अन्य कीमती सामान था जो चोर चोरी कर ले गया. पीड़ित के स्वजन ने रेल मदद एप के जरिए गुहार लगाई. शिकायतकर्ता नीरज कुमार सिंह के अनुसार उनकी बहन निशा अपने दो बच्चों के साथ आरा से देहरादून जा रही थी.

Trending news