UPPSC के बाहर छात्रों का प्रदर्शन जारी, संस्कृति आईएएस कोचिंग की बिल्डिंग भी हुई सील
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2514220

UPPSC के बाहर छात्रों का प्रदर्शन जारी, संस्कृति आईएएस कोचिंग की बिल्डिंग भी हुई सील

Protest Outside UPPSC: प्रदर्शन कर रहे छात्रों को अफसरों की ओर से समझाने और मनाने का प्रयास किया गया है लेकिन छात्र चाहते हैं कि आयोग की ओर से जो परीक्षा के नॉर्मलाइजेशन की बात कही जा रही है इसे तुरंत वापिस लिया जाए और वह भी औपचारिक रूप से.

protest

UPPSC Protest: प्रयागराज में लोकसेवा आयोग के बाहर अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी है. इस बीच आयोग से कुछ दूरी पर स्थित संस्कृति आईएएस कोचिंग को सील कर दिया गया है. दरअसल संस्कृति आईएएस कोचिंग की तरफ से प्रदर्शनकारी अभ्यार्थियों को भोजन सामग्री उपलब्ध कराने की बात सामने आई है इसी के चलते कोचिंग की बिल्डिंग को सील कर दिया गया है.

प्रयागराज विकास प्राधिकरण की तरफ से कोचिंग की बिल्डिंग को अवैध तरीके से निर्माण बताया गया है. बाकायदा नोटिस बोर्ड लगाया है कि यह बिल्डिंग अनधिकृत है. सवाल विकास प्राधिकरण से भी उठता है कि कोचिंग पिछले दो सालों से जिस बिल्डिंग में संचालित हो रही थी सिविल लाइंस जैसे इलाके में अवैध बिल्डिंग में कैसे संचालित हो रही थी, और अवैध बिल्डिंग के निर्माण के दौरान इस पर विकास प्राधिकरण की नजर क्यों नहीं गई.

आपको बता दें कि इस समय आयोग कार्यालय में एक अहम मीटिंग चल रही है. उम्मीद की जा रही है कि छात्रों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए कोई अहम फैसला हो सकता है. विदित को कि छात्र भी अपनी मांग पर अड़े हुए हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने प्रदर्शनकारी छात्रों के समर्थन में अपनी बात कही है. उन्होंने कहा कि अगर योगी सरकार को लगता है कि वह छात्रों के इस आंदोलन को कुचल देगी तो यह उसकी भूल है. उन्होंने जुड़ेंगे तो जीतेंगे की बात कही.

गौरतलब है कि इस परीक्षा से जुड़े छात्र जहां जहां हैं वहां वहां विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. अकेले यूपी में ही नहीं दिल्ली में भी छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-
UPPSC Protest in Prayagraj LIVE: प्रयागराज में छात्रों का भारी हंगामा, डिप्‍टी सीएम ने अखिलेश यादव पर बोला हमला

कौन हैं डीएम रविंद्र कुमार, प्रयागराज के आंदोलित छात्रों को मना रहे, मां के कहने पर क्रिकेटर की राह छोड़ बने कलेक्टर

Trending news