Kaushambi News in Hindi: कौशांबी जिले में अवैध मिट्टी खनन रोकने गए नायब तहसीलदार पर माफियाओं ने जानलेवा हमला किया है. इस हमले में उनके आंख व नाक में चोट लगी है. नायब तहसीलदार का इलाज मेडिकल कॉलेज में कराया गया है.
Trending Photos
कौशांबी: कौशांबी जिले में अवैध मिट्टी खनन रोकना नायब तहसीलदार के लिए जानलेवा साबित हो गया. शनिवार की देर रात नायब तहसीलदार को पता चला कि खोजवापुर गांव में अवैध मिट्टी खनन किया जा रहा है. सूचना पाकर नायब तहसीलदार मौके पर जा पहुंचे इस दौरान माफियाओं ने उन पर हमला कर दिया. इस हमले में उनके आंख और नाक में गहरी चोट आई है. नायब तहसीलदार का इलाज मेडिकल कॉलेज में कराया गया है.
माफियाओं के हौसले बुलंद
रात के अंधेरे में अवैध मिट्टी खनन करने वाले माफिया सक्रिय रहते है. ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी खनन विभाग और पुलिस को नहीं होती पर माफिया अधिकारियों से साठगांठ कर अवैध मिट्टी खनन रात के अंधेरे में करते हैं, इस तरह के आरोप लगते रहे हैं. इसमें उनका साथ सत्ताधारी दल के नेता भी देते रहे हैं. जिसके कारण इन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद होते हैं कि किसी पर भी हमला करने से बाज नहीं आते हैं.
मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराए गए
जानकारी है कि शनिवार देर रात किसी ने मंझनपुर नायब तहसीलदार मोबीन अहमद को फोन पर जानकारी दी कि खोजवापुर गांव में अवैध मिट्टी खनन किया जा रहा है. इसकी सूचना पाकर नायब तहसीलदार अपने गार्ड के साथ घटना स्थल पर पहुंच गई. नायब तहसीलदार ने जैसे ही अवैध खनन रोकने की बात कही वैसे ही मौके पर मौजूद माफिया आग बबूला हो गए. नायब तहसीलदार पर जानलेवा हमला कर दिया. हमला करने के बाद खनन माफिया मौके से भाग गए. जिसके बाद मंझनपुर एसडीएम आकाश सिंह मंझनपुर कोतवाली पुलिस के साथ घटनास्थल पर सूचना पाकर पहुंचे. नायब तहसीलदार का इलाज मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराए गए हैं.
और पढ़ें- Prayagraj News: प्रयागराज नैनी जेल में बंदी ने लगाई फांसी, हत्या के आरोप में बंदी रक्षक पर गिरी गाज
और पढ़ें- Prayagraj News: फर्जी टीटीई 500 रुपये में बेच रहा था स्लीपर टिकट, जीआरपी के हत्थे चढ़ा