Kaushambi News: बाराती और घराती में चले लाठी-डंडे, मामूली बात पर महाभारत में एक की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2552179

Kaushambi News: बाराती और घराती में चले लाठी-डंडे, मामूली बात पर महाभारत में एक की मौत

Kaushambi News: कौशांबी जिले में स्थित कोखराज के एक गांव में शादी समारोह में डीजे पर गाना बजाने को लेकर बारात में मार पीट हो गयी. देखते ही देखते इस विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. लाठी-डाँडो का हमला ऐसा शुरू हुआ की एक बाराती की मौत हो गयी और दो घायल हो गए.

Kaushambi News

Kaushambi/अली मुक्ता: कौशांबी जिले में स्थित कोखराज के एक गांव में शादी समारोह में डीजे पर गाना बजाने को लेकर बारात में मार पीट हो गयी. देखते ही देखते इस विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. लाठी-डाँडो का हमला ऐसा शुरू हुआ की एक बाराती की मौत हो गयी और दो घायल हो गए.

क्या था मामला?
घटना कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र के बघेलापुर गांव की है, जहां बीती रात दिग्गज सरोज पुत्र समई के घर पर पकसाराई चरवा थाना क्षेत्र से बारात आयी थी. बताया जा रहा है कि गाने बजाने को लेकर बाराती और घरातियो में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि नशे की हालत में बाराती एवं घरातियों में जमकर चले लाठी डंडे चले. जिसमें दो लोग घायल हो गए. बीच बचाव करने गए लड़की पक्ष के मौसी के दामाद बब्लू पुत्र बासदेव बंधवा करारी थाना क्षेत्र के गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई.

लाठी डंडों तक पहुंची बात!
कोखराज के बघेलपुर गांव में एक परिवार में एक बेटी की शादी थी. बारात चरवा थाना क्षेत्र के पकसराय गांव से आयी थी. जब बारात दरवाज़े पर पहुंची तो, तो कुछ लोग नशे में नाच रहे थे. जिसकी वजह से लड़कीवालों ने बारातियों को डांस और गाने की तेज आवाज के लिए टोका, जिसके बाद विवाद की शुआत हुई. विवाद इतना बढ़ गया की लाठी-डंडे तक चलने शुरू हो गए.  इस विवाद में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और 1 की मौत हो गयी.

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
मृतक के परिवार ने पुलिस को सुचना दी. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस से पूछ ताछ करने पर पुलिस ने कहा की पोस्टमार्टम रिपोर्टस के आधार पर केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा.

Trending news