RO-ARO & UPPSC Exam Updates: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लोकसेवा आयोग के खिलाफ आंदोलन पर बैठे अभ्यर्थियों से बातचीत करने के लिए जिले के डीएम और सीपी आने वाले हैं. पढ़िए पूरी खबर ...
Trending Photos
RO-ARO & UPPSC Exam News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लोकसेवा आयोग के खिलाफ आंदोलन पर बैठे अभ्यर्थियों से बातचीत करने के लिए जिले के डीएम और सीपी प्रदर्शन स्थल पर आने वाले हैं. आपको बता दें कि पीसीएस 24 की प्री परीक्षा और आरओ-एआरओ परीक्षा एक दिन में कराए जाने की मांग को लेकर अभ्यर्थी आयोग के गेट पर धरने पर बैठे हैं. छात्रों का प्रदर्शन पर बैठने के पीछे आयोग के द्वारा परीक्षाएं करवाने के लिए दिन दिन चुने जाने का फैसला बताया जा रहा है. छात्र विरोध करते हुए इस फैसले को नियम विरुद्ध बता रहे हैं. इसलिए जिले के डीएम और सीपी अभ्यर्थियों को समझाने-बुझाने का प्रयास करेंगे.
पुलिस को करना पड़ा बल प्रयोग
वहीं सोमवार को प्रदर्शकारी अभ्यर्थियों ने आयोग का घेराव किया. घेराव के दौरान प्रतियोगी छात्र और पुलिस के बीच काफी नोकझोंक तक हो गई. जिसके बाद पुलिस ने छात्रों को खदेड़ने के लिए हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा. लेकिन फिर भी छात्र आयोग के गेट के बाहर अपनी मांगों को लेकर अडिग खड़े हैं. हालांकि प्रशासन की तरफ से आयोग के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है.
आरओ-एआरओ परीक्षा का शेड्यूल
आपको बता दें कि आयोग की तरफ से जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार समीक्षा अधिकारी यानी आरओ और सहायक समीक्षा अधिकारी यानी एआरओ को पदों के लिए 22 और 23 दिसंबर को परीक्षा करवाई जाएगी. जिसमें पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक होगी. वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से शुरू होकर शाम 5 बजकर 30 मिनट तक होगी.
आयोग का बयान
उधर छात्रों और अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन के बीच उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने परीक्षाओं को लेकर अपना बयान दिया है.
1. परीक्षाओं के बारे आयोग ने बताया है कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं की शुचिता एवं छात्रों के भविष्य को संरक्षित करने के उद्देश्य से परीक्षाएं केवल उन केन्द्रों पर कराई जा रही है. जहां किसी प्रकार की कोई गड़बड़ियों की कोई सम्भावना नहीं है.
2. इससे पहले दूर-दराज के परीक्षा केन्द्रों में कई प्रकार की गड़बड़ियां संज्ञान में आई हैं. जिनकी वजह से योग्य छात्रों के भविष्य पर एक अनिश्चित्ता बन जाती है. इसलिए इसे खत्म करने के लिए एवं संपूर्ण परीक्षा मेरिट के आधार पर संपन्न कराने के लिए इन केन्द्रों को हटाया गया है.
3. सरकार एवं आयोग की मंशा छात्र हितों को संरक्षित करना एवं मेरिट के आधार पर चयन सुनिश्चित करना है.
4. चयन प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी एवं छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए निर्धारित की गई है. देश के अन्य प्रतिष्ठित आयोगों तथा संस्थानों द्वारा भी इसी प्रक्रिया का पालन किया जाता है.
5. आयोग ने परीक्षा की शुचिता सुनिश्चित करने की महत्ता के दृष्टिगत अभ्यर्थियों के आग्रह पर ही दो पालियों में परीक्षा आयोजन का निर्णय लिया.
6. अभ्यर्थियों को परीक्षा देने दूर न जाना पड़े, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है.
7. कतिपय अराजक तत्वों, अवैध कोचिंग संस्थानों, नकल माफिया द्वारा प्रतियोगी छात्रों को मिथ्या/भ्रामक जानकारी देकर बरगलाने का प्रयास किया जा रहा है. छात्रों को ऐसी सूचनाओं से सावधान रहना चाहिए.
और पढ़ें - प्रयागराज में पुलिस से भिड़े प्रतियोगी छात्र, प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज
और पढ़ें - यूपी पुलिस परीक्षा के बाद RO-ARO ना बन जाए सरकार के लिए सिर दर्द, आंदोलन की चेतावनी
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Prayagraj News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!