UP District Judges Transfer List: इलाहाबाद हाई कोर्ट की ओर से ट्रांसफर लिस्ट के मुताबिक, रामेश्वर को मऊ से कासगंज भेजा गया है. पंकज कुमार अग्रवाल को बदायूं से मैनपुरी भेजा गया है.
Trending Photos
UP District Judges Transfer List: यूपी में न्यायिक महकमे में बड़ा तबादला हुआ है. इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 22 जिला जजों समेत दो एडीजे के तबादला कर दिया है. बबीता रानी को जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहारनपुर से शाहजहांपुर भेजा गया है. वहीं, जिला सत्र न्यायाधीश शाहजहांपुर ब्रह्मदेव शर्मा को मुरादाबाद भेजा गया है. तरुण सक्सेना को रायबरेली से जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहारनपुर भेजा गया है. सुधीर कुमार पंचम को मैनपुरी से बरेली रणजय कुमार वर्मा को फतेहपुर से अयोध्या तबादला किया गया है.
देखें तबादले की पूरी लिस्ट
इलाहाबाद हाई कोर्ट की ओर से ट्रांसफर लिस्ट के मुताबिक, रामेश्वर को मऊ से कासगंज भेजा गया है. पंकज कुमार अग्रवाल को बदायूं से मैनपुरी भेजा गया है. मनोज कुमार (तृतीय) को सीतापुर से बदायूं भेजा गया है. संजीव शुक्ला को आजमगढ़ से हरदोई, जयप्रकाश पांडेय को सुल्तानपुर से आजमगढ़ भेजा गया है. वहीं, सैय्यद एसएमबी असीम को कासगंज से लखीमपुर खीरी तबादला किया गया है.
डॉ. अजय कुमार मुजफ्फरनगर के नए जिला जज
डॉ. अजय कुमार (द्वितीय) को मुरादाबाद से मुजफ्फरनगर भेजा गया है. विनय कुमार द्विवेदी को मुजफ्फरनगर से बस्ती का जिला जज बनाया गया है. अनमोल पाल को मिर्जापुर से फतेहपुर तबादला किया गया है. सुनील कुमार (चतुर्थ) को चंदौली से मऊ, राजकुमार सिंह को हरदोई से रायबरेली जिला जज बनाकर तबादला कर दिया गया है.
कुलदीप सक्सेना को सीतापुर भेजा गया
लक्ष्मीकांत शुक्ला को लखीमपुर खीरी से सुलतानपुर, कुलदीप सक्सेना को बस्ती से सीतापुर, रवींद्र नाथ दुबे को भूमि अधिग्रहण पुनर्वास एवं रिसेटेलमेंट प्रयागराज से कामर्शियल कोर्ट गौतमबुद्ध नगर भेजा गया है. कुनाल वेपा को मोटर दुर्घटना दावा ट्रिब्यूनल गौतमबुद्ध नगर से कामर्शियल कोर्ट गौतमबुद्ध नगर भेजा गया है. अरविंद कुमार मिश्रा ( द्वितीय) को चेयरमैन स्टेट अपीलेट ट्रिब्यूनल लखनऊ से जिला एवं सत्र न्यायाधीश मिर्जापुर भेजा गया है.
दिनेश कुमार द्वितीय को पाक्सो कोर्ट एडीजे बनाया गया है
वहीं, रवींद्र सिंह को भूमि अधिग्रहण पुनर्वास एवं रिसेटेलमेंट मुरादाबाद से जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंदौली भेजा गया है. दिनेश कुमार (द्वितीय) को एडीजे फास्ट ट्रैक कोर्ट कुशीनगर पडरौना को उसी जिले में उसी पद पर पाक्सो कोर्ट बनाया गया है. ज्योत्सना सिंह (प्रथम) को कुशीनगर पडरौना को एडीजे आगरा भेज दिया गया है.
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Prayagraj News in Hindi हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस परीक्षा के बाद RO-ARO ना बन जाए सरकार के लिए सिर दर्द, छात्रों ने दी आंदोलन की चेतावनी
यह भी पढ़ें : UPPCS-Pre and RO-ARO Exam Date: पीसीएस प्री और आरओ एआरओ एग्जाम की तारीखों का ऐलान, अगले महीने का होगी परीक्षा