UPPSC Vacancy 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने निकाली बंपर वैकेंसी, 4 विभागों में बड़ी भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2479704

UPPSC Vacancy 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने निकाली बंपर वैकेंसी, 4 विभागों में बड़ी भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन

Uttar Pradesh Bharti 2024: उत्तर प्रदेश में एक व नई भर्ती आ गई है. हाल के समय में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने कई विभागों में की वैकेंसी निकाली है. आइए इस बारे में जानें.

uppsc recruitment 2024

UPPSC Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने (UPPSC) कई अलग अलग विभागो में वैकेंसी निकाली है. ये वैकेंसी उत्तर प्रदेश प्रशासनिक सुधार से लेकर लोक निर्माण विभाग, उच्च शिक्षा विभाग व आयुष विभाग के विभिन्न डिपार्टमेंट में निकाली गई हैं. इस भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किए जाने के बाद 17 अक्टूबर 2024 से आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन 18 नवंबर 2024 तक कर सकते हैं. इस तारीख तक आवेदन शुल्क जमा करा सकते हैं.

वैकेंसी डिटेल्स (UPPSC Vacancy 2024 Notification)
एक साथ चार विभागों के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यह भर्ती निकाली है. वहीं, आयुष विभाग के तहत यूनानी विभाग, आयुर्वेद, होम्योपैथी में वैकेंसी निकाली गई है. किस पद के लिए कितनी वैकेंसी हैं? इसको डिटेल्स में आइए जानें. 

रजिस्ट्रार की 4 वैकेंसी.
असिस्टेंट आर्किटेक्ट की 7 वैकेंसी.
रीडर (उपाचार्य) की 36 वैकेंसी.
प्रोफेसर (आचार्य) की 19 वैकेंसी.
प्रोफेसर (संस्कृत) की 05 वैकेंसी.
इंस्पेक्टर, (गवर्नमेंट ऑफिस) की 2 वैकेंसी.
रीडर (उपाचार्य) की 32 वैकेंसी.
प्रोफेसर (आचार्य) की 3 वैकेंसी.
प्रोफेसर (अरबी) की 1 वैकेंसी.
कुल- 109

योग्यता (UPPSC Registrar Eligibility)
रजिस्ट्रार यानी कुलसचिव के पद पर आवेदन करना है तो उम्मीदवारों के पास केंद्रीयित सेवा या किसी पद पर काम करने का कम से कम एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए. ग्रेजुएशन या इसके समकक्ष डिग्री भी अभ्यर्थी के पास होनी चाहिए. प्रोफेसर, रीडर के पदों पर अभ्यर्थियों के पास आयुर्वेद की डिग्री/एमए की डिग्री संबंधित क्षेत्र से होनी चाहिए. इसके अलावा कार्यक्षेत्र का अनुभव होना चाहिए. पदानुसार योग्यता संबंधित विस्तार से जानकारी चाहिए तो अभ्यर्थी को भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन को देखना होगा. डाउनलोड करें- UPPSC Recruitment 2024 Official Notification Download PDF

और पढ़ें- UPPSC Exam: दिसंबर में हो सकता है पीसीएस प्री एग्जाम, पांच लाख से ज्यादा अभ्यर्थी होंगे शामिल 

और पढे़ं- UP ANM Bharti:उत्तर प्रदेश में 5272 महिला हेल्थ वर्करों की भर्ती, जानें आवेदन की A To Z जानकारी 

Trending news