SBI vacancy 2024: 4 अक्टूबर तक इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए जाना होगा.
Trending Photos
SBI Recruitment 2024: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक में बंपर वैकेंसी निकली है. दरअसल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अलग-अलग स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. कुल 1497 रिक्तियों की घोषणा की गई है साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए 4 अक्टूबर तक आवेदन कर पाएंगे. एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए जाना होगा. यह वेबसाइट sbi.co.in है. आवेदन के लिए मात्र 750 रुपए शुल्क के तौर पर भुगतान करने होंगे.
इन पदों पर वैकेंसी
एसबीआई की भर्ती में जिन पदों पर चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति होगी उन पदों के नाम इस प्रकार हैं-
डिप्टी मैनेजर (प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एंड डिलीवरी)
डिप्टी मैनेजर (सिस्टम)– इन्फ्रा सपोर्ट एंड क्लाउड ऑपरेशन
डिप्टी मैनेजर (सिस्टम)– नेटवर्किंग ऑपरेशन
डिप्टी मैनेजर (सिस्टम)– आईटी आर्किटेक्ट
डिप्टी मैनेजर (सिस्टम)– इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी
असिस्टेंट मैनेजर (सिस्टम) पद
शैक्षणिक योग्यता के बारे में
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वालों के पास कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर साइंस के साथ ही इंजीनियरिंग/ सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग/ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स व कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में मिनिमम 50 प्रतिशत अंक के साथ B.Tech की डिग्री होनी चाहिए या फिर B.E. की डिग्री होनी चाहिए.
इस तरह करें अप्लाई
एसबीआई की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है तो सबसे पहले आपको इसके लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा. आइए रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रकिया जानें-
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
होम पेज पर carreer वाले टैब पर क्लिक करें.
स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जहां रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिलेगा.
फॉर्म भरकर और अपने दस्तावेज अपलोड करके सबमिट कर दें.
अंत में फीस का भुगतान करना जरूरी है नहीं तो रजिस्ट्रेशन अधूरा रह जाएगा.
सब काम हो जाने पर एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकालकर रख लें.
आवेदन शुल्क के बारे में
सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपए का शुल्क निर्धारित है. वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी वाले कैंडिडेट को इसके लिए आवेदन करने का कोई शुल्क नहीं देना होगा.
और पढ़ें- NSG Commando Salary: आसान नहीं एनएसजी कमांडो बनना, सिलेक्शन से लेकर जानिए मिलती है कितनी सैलरी