Almora News: अल्मोड़ा में जमीन खरीद में अनियमितता के मामले में बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी का नाम सामने आया है. जिसके चलते जिला प्रशासन ने उन्हें भू कानून का उल्लंघन करने पर नोटिस भेजा है.
Trending Photos
Almora News/देवेन्द्र सिंह: अल्मोड़ा जिले में बाहरी लोगों द्वारा जमीन की खरीद-फरोख्त को लेकर उठे विवाद में बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी का नाम सामने आया है, उन्होंने अल्मोड़ा के लमगड़ा क्षेत्र में मेडिटेशन और योग के लिए 15 नाली जमीन खरीदी थी. लेकिन इस खरीद में उत्तराखंड के भू कानून का उल्लंघन पाया गया, जिसके चलते जिला प्रशासन ने मनोज बाजपेयी को नोटिस जारी किया है.
जमीन विवादों में कार्रवाई शुरू
जिला प्रशासन ने अल्मोड़ा के हवालबाग, लमगड़ा, रानीखेत, सल्ट, स्याल्दे और द्वाराहाट जैसे क्षेत्रों में भी जमीन विवादों में कार्रवाई शुरू कर दी है. अब तक जिले में 23 मामलों की जांच की गई है, जिसमें से 11 मामलों में नोटिस जारी किए गए हैं और 5 मामलों में जमीन को जब्त कर राजस्व विभाग में निहित कर दिया गया है.
डीएम आलोक कुमार पांडेय का कहना है कि प्रशासन हर मामले की गहनता से जांच कर रहा है और सही जवाब नहीं मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. आठ मामले फिलहाल न्यायालय में विचाराधीन हैं, और यदि नोटिस का उचित जवाब नहीं मिला तो मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा.
इसे भी पढे़: Uttarakhand News: नर्स की आबरू से खिलवाड़ करते हुए फाड़े कपड़े, सरकारी अस्पताल में महिला स्टाफ के साथ बदसलूकी
इसे भी पढे़: Dehradun News: दिल्ली-देहरादून से उत्तराखंड घूमना आसान, तीन और शहरों के लिए हवाई सेवाओं का आगाज