UP nikay chunav 2023 expenditure: चाय-समोसा से लेकर वाहनों तक कितना खर्च कर पाएंगे प्रत्याशी, देखें पूरी रेट लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1641799

UP nikay chunav 2023 expenditure: चाय-समोसा से लेकर वाहनों तक कितना खर्च कर पाएंगे प्रत्याशी, देखें पूरी रेट लिस्ट

UP nikay chunav 2023 campaign expenditure Rate list:  निर्वाचन आयोग की चुनाव के दौरान प्रत्याशियों के द्वारा किए जाने वाले खर्च पर निगरानी रखेगा. इसको लेकर जिलेवार बंदोबस्त किए जा रहे हैं. उल्लंघन करने वालों पर आचार संहिता उल्लंघन सहित कई धाराओं में कार्रवाई की जाएगी. 

UP nikay chunav 2023 expenditure: चाय-समोसा से लेकर वाहनों तक कितना खर्च कर पाएंगे प्रत्याशी, देखें पूरी रेट लिस्ट

UP nikay chunav 2023 campaign expenditure Rate list: यूपी निकाय चुनाव 2023 को लेकर एक बार फिर शासन-प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. निर्वाचन आयोग की चुनाव के दौरान प्रत्याशियों के द्वारा किए जाने वाले खर्च पर निगरानी रखेगा. इसको लेकर जिलेवार बंदोबस्त किए जा रहे हैं. उल्लंघन करने वालों पर आचार संहिता उल्लंघन सहित कई धाराओं में कार्रवाई की जाएगी. जानिए उम्मीदवारों के चुनावी खर्च की सीमा और चुनाव प्रचार के दौरान खर्च होने वाली सामग्री का रेट क्या होगा. 

चुनाव में कितना खर्चा कर सकेंगे प्रत्याशी
महापौर के लिए (80 से ज्यादा वार्ड) - 40 लाख रुपये
महापौर (80 से कम वार्ड) - 35 लाख रुपये
नगर पालिका चेयरमैन - 9 लाख रुपये
नगर पालिका सदस्य - 2.5 लाख रुपये
नगर पंचायत अध्यक्ष - 2.5 लाख रुपये
नगर पंचायत सदस्य - 50 हजार रुपये 

चुनाव प्रचार के लिए सामग्री के रेट की लिस्ट
समोसा - 6 रुपये
चाय - 6 रुपये
सामान्य थाली - 80 रुपये
कॉफी प्रति व्यक्ति  - 15 रुपये
कोल्डड्रिंक्स  -20 रुपये 
बिस्कुट प्रति पैकेट - 30 रुपये
भोजन वीआइपी प्रति व्यक्ति - 250 रुपये
जलपान प्रति व्यक्ति - 40 रुपये
बोतल पानी प्रति बोतल - 20 रुपये, 

एम्पलिफायर साउंड सिस्टम के किराये की दर
साउंड सिस्टम (माइकोफोन , एम्पलिफायर कंपलीट सैट) प्रति नग प्रतिदिन 5000 रुपये
लाउडस्पीकर प्रति नग प्रतिदिन 70 रुपये
ट्यूब लाईट प्रति नग प्रतिदिन 10 रुपये
एलईडी बल्ब 20 वाट प्रति नग प्रतिदिन 10 रुपये
हैलोजन प्रति नग प्रतिदिन 24 रुपये
जनरेटर 5/7.5 केवीए प्रति नग प्रतिदिन 506 रुपये
होटल के कमरों के किराये की दर
सिंगल बेड वाला नॉन एसी प्रतिदिन 650 रुपये
डबल बेड वाला नॉन एसी प्रतिदिन 750 रुपये
सिंगल बेड वाला एसी प्रतिदिन 1300 रुपये
डबल बेड वाला एसी प्रतिदिन 1400 रुपये
लॉज प्रतिदिन 500 रुपये
विवाह घर प्रतिदिन - 29000 रुपये निर्धारित किया गया है.

चुनाव प्रचार के लिए गाड़ियों का रेट 
इनोवा-सफारी गाड़ी बुक करने के लिए प्रतिदिन 25-25 सौ रुपये खर्च कर सकते हैं.
बोलेरो के लिए - 15 सौ रुपये
बस - 2 हजार रुपये 
ट्रक - 3 हजार रुपये 
मारुति वैन प्रतिदिन - 1000 रुपये
ड्राइवर का एक दिन का वेतन - 500 

फैंसी कुर्सी प्रति नग प्रतिदिन - 12 रुपये
फाइबर कुर्सी मेज -  8 रुपये
मेज प्रति नग प्रतदिन 14 रुपये
दरी प्रति नग प्रतिदिन - 15 रुपये
सोफा प्रति नग प्रतिदिन - 500 रुपये
मजदूरी - 400 रुपये

Trending news