UP Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार थमा, नौ मंडल के 38 जिलों में 11 मई को मतदान
Advertisement

UP Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार थमा, नौ मंडल के 38 जिलों में 11 मई को मतदान

Uttar Pradesh Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 11 मई को 38 जिलों में होगा. वहीं 13 मई को इस चुनाव के नतीजे आ जाएंगे. मंगलवार शाम 6 बजे दूसरे चरण के चुनाव प्रचार पर रोक लग गई. 

UP Nagar Nikay Chunav 2023

UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को लेकर सत्ताधारी बीजेपी समेत सभी राजनैतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. निकाय चुनाव में नगर निगम, नगरपालिका और नगर पंचायत के लिए दूसरे चरण का चुनाव प्रचार मंगलवार शाम को खत्म हो गया. आगामी गुरुवार यानी 11 मई 2023 को दूसरे चरण का मतदान होगा. वोटिंग के दिन सार्वजिनक अवकाश घोषित किया गया है. इस तरह 11 मई को मतदान वाले जिलों के सरकारी व निजी संस्थान बंद रहेंगे. 

दूसरे चरण में इन नौ मंडल में होगा मतदान 
दूसरे चरण की वोटिंग 11 मई को होगी, जबकि 13 मई को नतीजे आएंगे. दूसरे चरण का मतदान प्रदेश के 9 मंडलों में  होना है. दूसरे चरण में प्रदेश के 38 जिलों में मतदान होंगे. इसके लिए मेरठ, बरेली, अलीगढ़, कानपुर, चित्रकूट, अयोध्या, बस्ती, आजमगढ़ और मीरजापुर मंडल में तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी राजनैतिक दल इस निकाय चुनाव में एड़ी से चोटी तक का जोर लगा रहे हैं. 

दूसरे चरण में किन-किन जिलों में होने हैं चुनाव
दूसरे चरण का मतदान मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, बदायूं, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत, हाथरस, कासगंज, एटा, अलीगढ़, कानपुर, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा, बांदा, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, बाराबंकी, अमेठी, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सोनभद्र, भदोही और मिर्जापुर में होना है. 

दूसरे चरण में कितने मतदाता? 
दूसरे चरण का चुनाव 07 नगर निगमों, 590 नगर निगम वार्डों पर कराया जा रहा है. साथ ही 95 अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, 2551 सदस्य नगर पालिका परिषद वार्ड, 268 अध्यक्ष नगर पंचायत एवं 3495 सदस्य नगर पंचायत पद पर चुनाव होगा. कुल 370 निकायों एवं 6636 वार्डों में 7006 पदों पर यह निर्वाचन कराया जा रहा है. दूसरे चरण में मत 19232004 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 10216992 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 9015012 है. 

किस पद पर कितने प्रत्याशी लड़ रहे चुनाव 
सात नगर निगमों में मेयर पद पर 90 प्रत्याशी मैदान में हैं. नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष के पद के लिए 1150 प्रत्याशी और नगर पालिका परिषद के सदस्य के लिए 14313 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं, नगर पंचायत अध्यक्ष पदों के लिए 3492 प्रत्याशी मैदान में हैं. नगर पंचायत सदस्य पद पर  42575 प्रत्याशी खड़ें हैं. 

UP Nikay Chunav 2023: सिद्धार्थनगर में निर्दलीय बिगाड़ न दें BJP और SP का खेल, जानिए क्या कहता है समीकरण 

UP Nikay Chunav 2023: बाराबंकी में CM योगी का अखिलेश पर हमला, कहा- SP और BSP का कचरा साफ करने का चुनाव 

Shahjahanpur: '2017 से पहले यूपी में था भय और आतंक', निकाय चुनाव प्रचार में गर्जे सीएम योगी

Trending news