UP Nagar Nikay Chunav 2022 : यूपी में नगर निकाय चुनाव में कहां ईवीएम और कहां बैलेट पेपर से मतदान- जानें पूरी डिटेल
Advertisement

UP Nagar Nikay Chunav 2022 : यूपी में नगर निकाय चुनाव में कहां ईवीएम और कहां बैलेट पेपर से मतदान- जानें पूरी डिटेल

Uttar Pradesh Nagar Nikay Chunav :  उत्तर प्रदेश नगर निगम चुनाव औऱ नगर पालिका चुनाव नवंबर-दिसंबर में होने के संकेत

UP Nagar Nikay Chunav 2022

UP Nagar Nikay Chunav Dates :उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव 2022 की तारीखों (Municipal Election Dates) को लेकर संदेह दूर हो गया है. नगर निगम (Nagar Nigam) चुनाव, नगर पालिका चुनाव (Nagar Palika Chunav) औऱ नगर पंचायत चुनाव 2017 की तरह इस बार भी नवंबर-दिसंबर में तय तारीखों पर होंगे. पिछली बार तीन चरणों में चुनाव की तारीखों का ऐलान 27 अक्टूबर को हुआ था, तब 22 नवंबर, 26 नवंबर औऱ 29 नवंबर को तीन चरणों में म्यूनिसिपल इलेक्शन हुआ था.जबकि 1 दिसंबर को चुनाव नतीजों की घोषणा हुई थी. इस बार भी राज्य निर्वाचन आयोग(State Election Commission) की तैयारियों को लेकर संकेत मिल रहे हैं कि दीपावली के बाद नगर निकाय चुनाव 2022 की तारीखों की घोषणा हो सकती है.

UP Nagar Nikay Chunav 2022: बीजेपी अब नगर पालिका और वार्ड स्तर पर 3 दिन चलाएगी अभियान

नगर निगम चुनाव ईवीएम से होंगे
बहरहाल सभी दलों ने इस वर्ष नवंबर-दिसंबर में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव  की तैयारियां तेज कर दी हैं. इस बार भी नगर निगम चुनाव ईवीएम के जरिए होंगे. नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के चुनाव बैलेट पेपर से होंगे.  चुनाव आयोग ने केरल, राजस्थान सहित 9 राज्यों से करीब 50 हजार ईवीएम मंगवाई हैं. प्रमुख राजनीतिक दलों के समक्ष 20 अक्टूबर से जिलों में इनकी फर्स्ट लेवल चेकिंग शुरू हो जाएगी. 17 नगर निगमों में ईवीएम से चुनाव कराया जाएगा. इनमें लखनऊ, कानपुर, झांसी, प्रयागराज, वाराणसी, गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, मथुरा-वृंदावन, आगरा, फिरोजाबाद, अलीगढ़, शाहजहांपुर, बरेली, गोरखपुर व अयोध्या नगर निगम शामिल हैं.

यूपी नगर निकाय चुनाव : वोटर लिस्ट से कहीं कट न जाए आपका नाम, जानें कब से कब तक चलेगा मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान

तमिलनाडु समेत कई राज्यों से EVM आएंगी
इलेक्शन के लिए तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, ओडिशा, राजस्थान, बिहार, असम व झारखंड से 49,800 कंट्रोल यूनिट व 92 हजार बैलेट यूनिट मंगवाई गईं हैं. 30 प्रतिशत ईवीएम अधिक मंगवाई गई हैं, ताकि किसी तकनीकी खराबी से निपटा जा सके.उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव तय समय से होंगे, इसका अंदाजा इसी बात से लगता है कि परिसीमन भी पूरा हो चुका है. आरक्षण को लेकर भी कवायद तेज चल रही है. बीजेपी ने इस बार अपने सिंबल पर चुनाव लड़ने का निर्णय़ लिया है.

नगर निगम और नगर पालिका की कमाई न बढ़ाने वाले 154 अधिशासी अभियंताओं पर कार्रवाई की तैयारी

बीजेपी तैयारियों में सबसे आगे
भाजपा हर नगर निगम हर वार्ड में अपने प्रत्याशी चुनाव लड़ आएगी. सपा, कांग्रेस औऱ बसपा ने भी कमर कस ली है. हालांकि सपा प्रमुख अखिलेश यादव के पिता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन से पार्टी इस समय गहरे सदमे से गुजर रही है. अखिलेश यादव स्वयं पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाने में व्यस्त हैं. 

नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत के चुनाव 
उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव पिछली बार 27 अक्टूबर को राज्य निर्वाचन आयोग ने घोषित किए थे. नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत के चुनाव तब तीन चरणों में हुए थे.पहले चरण में 22 नवंबर, दूसरे चरण का मतदान 26 नवंबर और अंतिम चरण की वोटिंग 29 नवंबर को हुई थी.उप्र निर्वाचन आयोग तारीखों को लेकर अधिसूचना अक्टूबर अंत तक जारी कर सकता है.

 

Trending news