Kaushambi Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव 2023 को लेकर आरक्षण की सूची जारी हो गई है. कौशांबी जिले की नगर पालिका और नगर पंचायत के लिए भी आरक्षण की घोषणा कर दी गई है. देखिए आपके जिले की कौन सी सीट किस वर्ग के खाते में गई है.
Trending Photos
UP Nagar Nikay Chunav: यूपी नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है. यूपी सरकार ने गुरुवार को दोबारा आरक्षण सूची जारी कर दी. इसके बाद से नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद के चुनाव का रास्ता साफ हो गया है. नई आरक्षण सूची ने कइयों के इरादों में पानी फेर दिया है तो कइयों की किस्मत भी खुल गई है. ऐसे में हम प्रयागराज मंडल में होने वाले नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद चुनावों बात करेंगे. प्रयागराज मंडल में चार जिले आते हैं. इनमें प्रयागराज (इलाहाबाद), फतेहपुर, कौशांबी और प्रतापगढ़ शामिल हैं. आइये जानते हैं कि प्रयागराज मंडल के कौशांबी जिले में नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत चुनावों में कौन सी सीट किस वर्ग के लिए आरक्षित हुई है.
अध्यक्ष पद के लिए किस नगर पंचायत में किस वर्ग को आरक्षण
कौशांबी की आठ नगर पंचायतों में तीन सीटें अनारक्षित, एक सीट महिला, एक-एक सीट अनुसूचित जाति महिला, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग महिला और पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित की गई हैं.
निकाय का नाम, आरक्षण का वर्ग
नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा- कौशांबी, अनुसूचित जाति महिला
नगर पंचायत चायल- कौशांबी, अनुसूचित जाति
नगर पंचायत चरवा - कौशांबी, अनारक्षित
नगर पंचायत करारी- कौशांबी, अनारक्षित
नगर पंचायत सराय अकिल- कौशांबी, अनारक्षित
नगर पंचायत अझुवा- कौशांबी, पिछड़ा वर्ग महिला
नगर पंचायत कड़ाधाम- कौशांबी, महिला
नगर पंचायत सिराथू- कौशांबी, पिछड़ा वर्ग
अध्यक्ष पद के लिए किस नगर पालिका परिषद में किस वर्ग को आरक्षण
आरक्षण सूची के मुताबिक, प्रयागराज मंडल के कौशांबी जिले की नगर पालिका परिषद की दो सीटों में एक अनुसूचित जाति महिला और दूसरी अनुसूचित जाति के खाते में गई है.
निकाय का नाम, आरक्षण का वर्ग
नगर पालिका परिषद भरवारी-कौशांबी, अनुसूचित जाति महिला
नगर पालिका परिषद मंझनपुर- कौशांबी, अनुसूचित जाति
यहां देखें किस वर्ग को कितनी सीटों पर आरक्षण
यूपी में होने वाले नगर निकाय चुनाव के लिए नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों में आरक्षण की अनंतिम सूची जारी हो चुकी है. एक हफ्ते में आपत्ति देने का प्रस्ताव भी दिया. आरक्षण सूची के मुताबिक, महिलाओं के लिए कुल 288, ओबीसी को कुल 205, एससी की कुल 110, एसटी को कुल 02 सीटें आरक्षित की गई है. यूपी की 17 नगर निगमों में से आठ सीटें आरक्षित रखी गई हैं. जबकि 9 सामान्य हैं. 199 नगर पालिकाओं का भी आरक्षण जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें- Pratapgarh Nikay Chunav 2023: प्रतापगढ़ में नगर पालिका और नगर पंचायत के लिए आरक्षण सूची जारी, देखें पूरी लिस्ट
WATCH: वित्तीय वर्ष के पहले दिन सस्ती हुई रसोई गैस, LPG कमर्शियल सिलिंडर के दाम 91.5 रुपये घटे