नगर निकाय चुनाव 2022: देवरिया में वार्डो के आरक्षण के बाद दावेदारों का बिगड़ सकता है समीकरण
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1440970

नगर निकाय चुनाव 2022: देवरिया में वार्डो के आरक्षण के बाद दावेदारों का बिगड़ सकता है समीकरण

UP Nagar Nikay Chunav 2022: देवरिया जनपद में दो नगर पालिका और पंद्रह नगर पंचायत हैं जिसको लेकर चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है....

नगर निकाय चुनाव 2022: देवरिया में वार्डो के आरक्षण के बाद दावेदारों का बिगड़ सकता है समीकरण

त्रिपुरेश त्रिपाठी/देवरिया: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव 2022 को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं.  देवरिया जिले में नगर पालिका और नगर पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है. बीजेपी ने नगरपालिका चुनाव संचालन समिति की घोषणा भी कर दी है. चुनाव संचालन समिति ने जो घोषणा की है उसमें देवरिया नगर पालिका से निकाय चुनाव प्रभारी शिव प्रताप शुक्ला होंगे. संयोजक नित्यानंद पांडे होंगे. बूथ प्रबंधन की जिम्मेदारी दुर्गेश त्रिपाठी को दी गई है. भाजपा ने जिले में मतदाता सूची प्रमुख की जिम्मेदारी गोविंदमणि को दी है. जबकि कार्यालय प्रमुख अखिलेश मिश्रा होंगे. मीडिया प्रमुख प्रभाकर तिवारी होंगे और सोशल मीडिया प्रमुख राहुल कुमार होंगे.

जिलाधिकारी ने कार्य योजना उपलब्ध कराने का दिए आदेश 
देवरिया जनपद में दो नगर पालिका और पंद्रह नगर पंचायत हैं जिसको लेकर चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. देवरिया नगर पालिका में टोटल 33 वार्ड हैं और नगरपालिका बरहज में कुल 25 वार्ड हैं. दो नगरपालिका और 15 नगर पंचायतों को लेकर टोटल 262 वार्ड हैं जिसमें 196 मतदान केंद्र और 566 मतदेय स्थल बनाए गए हैं. अभी चुनाव की घोषणा नहीं हुई है, लिकिन जिला प्रशासन ने भी चुनाव के लिए कमर कस ली है और जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने सभी अधिकारियों को 15 नवंबर तक कार्य योजना उपलब्ध कराने को कहा है. 

वार्डो के आरक्षण का काम हुआ पूरा 
परिसीमन के पहले दो नगर पालिका देवरिया तथा बरहज और 9 नगर पंचायतें सलेमपुर, मझौली राज, भाटपाररानी, रामपुर कारखाना, गौरी बाजार, रुद्रपुर , बरियारपुर, भटनी, लार थी. नए परिसीमन के बाद जिले में 6 नई नगर पंचायतों का गठन हुआ है, जिसमें भलुअनी, मदनपुर, पथरदेवा, हेतिमपुर , तरकुलवा और बैतालपुर शामिल है. अब टोटल पंद्रह नगर पंचायत हैं. सभी नगर पंचायतों में वार्डो के आरक्षण का काम पूरा कर सूची शासन को भेज दी गई है. 

Trending news